लोरमी में नदी में नहाने गए चचेरे भाई-बहन डूबे, बचाने गई महिला समेत 3 लोगों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
लोरमी में नदी में नहाने गए चचेरे भाई-बहन डूबे, बचाने गई महिला समेत 3 लोगों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस 

LORMI. छत्तीसगढ़ के लोरमी में गांव में तब मातम पसर गया जब नदी में नहाने गए चचेरे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चचेरे भाई-बहन को बचाने के लिए गई महिला की भी मौत हो गई है। घटना लोरमी थाना के रबेली गांव के मनियारी नदी की है जहां डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 




नदी में नहाने गए थे तीनों 



मिली जानकारी के मुताबिक चचेरे भाई-बहन 8 साल के थे, साथ ही उनको बचाने गई महिला की उम्र लगभग 38 साल की बताई जा रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि मनियारी नदी में 8 साल के अक्षय और आराध्या दोनों चचेरे भाई-बहन नहाने के लिए मनियारी नदी में गए थे, तभी नदी में पैर फिसलने से वे दोनों गहरे पानी में चले गए जिसके कारण यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि रबेली गांव में कश्यप भाइयों का तीन परिवार रहता है और दोनों बच्चे तीसरी कक्षा में पढ़ाई करते थे।



बचाने गई महिला की मौत




बताया जा रहा है कि जब दोनों बच्चे नहा रहे हैं तो नदी में पड़ोस में रहने वाली महिला शंकुतला कश्यप भी मौजूद थी, उसने बच्चों को डूबते देखा और उन्हे बचाने के लिए गोता लगाया था। लेकिन वह भी गहरे पानी में चली गई और बाहर नहीं निकल पाई। 

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Lormi News Three People Died Drowning In River Maniyari River लोरमी न्यूज नदी में डूबने से 3 की मौत मनियारी नदी
Advertisment