मध्यप्रदेश में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर, 12 बजे तक बीजेपी 157 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे, जानिए चारों संभाग की सीटों के हाल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर, 12 बजे तक बीजेपी 157 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे, जानिए चारों संभाग की सीटों के हाल

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के बाद शुरुआती रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत की तरफ जाती दिख रही है। बीजेपी को लाड़ली बहना योजना का पूरा फायदा मिलता दिख रहा है। सुबह 11 बजे तक 230 में से 227 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं। बीजेपी 157 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है। 3 पर अन्य आगे हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर की अधिकांश सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों की कई सीटों पर भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। बहुमत का आंकड़ा 116 सीट का है। हालांकि, 41 सीटों पर बढ़त का अंतर 1 हजार से भी कम है।

भोपाल की 7 में से 5 सीटों पर बीजेपी आगे

भोपाल की कुल 7 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। बीजेपी प्रत्याशी 5 और कांग्रेस प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे चल रही हैं। बीजेपी प्रत्याशी गोविंदपुरा से कृष्णा गौर, नरेला से विश्वास सारंग, हुजूर से रामेश्वर शर्मा, दक्षिण पश्चिम से भगवान दास सबनानी और बैरसिया से विष्णु खत्री आगे चल रहे हैं। भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद आगे चल रहे हैं।

इंदौर की 9 सीटों का हाल

  • इंदौर की 9 में से 8 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
  • इंदौर-1 से बीजेपी की कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस के संजय शुक्ला से 4268 से भी ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • इंदौर-2 से बीजेपी के रमेश मेंदोला कांग्रेस के चिंटू चौकसे से 7203 से भी ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • इंदौर-3 से कांग्रेस के पिंटू जोशी बीजेपी के गोलू शुक्ला से 1220 से ज्यादा मतों से आगे हैं।
  • इंदौर-4 से बीजेपी की मालिनी गौड़, कांग्रेस के राजा मंधवानी से 8689 से ज्यादा मतों से आगे हैं।
  • इंदौर-5 से बीजेपी के महेंद्र हार्डिया, कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल से 4245 ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • राऊ से बीजेपी के मधु वर्मा, कांग्रेस के जीतू पटवारी से 9487 से ज्यादा मतों से आगे हैं।
  • देपालपुर से बीजेपी के मनोज पटेल, कांग्रेस के विशाल पटेल से 3283 से वोटों से आगे हैं।
  • सांवेर से बीजेपी के तुलसी सिलावट, कांग्रेस की रीना बोरासी से 3066 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • महू से बीजेपी की उषा ठाकुर, कांग्रेस के राम किशोर शुक्ला से 1159 ज्यादा वोटों से आगे हैं।

जबलपुर की 8 विधानसभा सीटों का हाल

  • जबलपुर पश्चिम से बीजेपी के राकेश सिंह, कांग्रेस के तरुण भनोत से 3710 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • जबलपुर कैंट से बीजेपी के अशोक रोहाणी, कांग्रेस के अभिषेक चौकसे से 4115 से ज्यादा मतों से आगे हैं।
  • जबलपुर पूर्व से बीजेपी के अंचल सोनकर, कांग्रेस के लखन घनघोरिया से 3494 से वोटों से आगे हैं।
  • जबलपुर उत्तर-मध्य से बीजेपी के अभिलाष पांडे, कांग्रेस के विनय सक्सेना से 3311 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • बरगी से बीजेपी के नीरज सिंह, कांग्रेस के संजय यादव से 13371 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • पाटन से बीजेपी के अजय विश्नोई, कांग्रेस के नीलेश अवस्थी से 2802 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • पनागर से कांग्रेस के राजेश पटेल, बीजेपी की सुशील इंदू तिवारी से 2092 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • सिहोरा से बीजेपी के संतोष बरकड़े, कांग्रेस की एकता सिंह ठाकुर से 4074 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।

ग्वालियर की 6 सीटों का हाल

  • ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी के भारत सिंह और कांग्रेस के साहब सिंह के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है।
  • ग्वालियर से बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह, कांग्रेस के सुनील शर्मा से 2511 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • ग्वालियर पूर्व से बीजेपी की माया सिंह, कांग्रेस के सतीश सिकरवार से आगे हैं।
  • ग्वालियर दक्षिण से बीजेपी के नारायण सिंह, कांग्रेस के प्रवीण पाठक से 2125 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • भितरवार से बीजेपी के मोहन सिंह, कांग्रेस के लाखन सिंह से 3809 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
  • डबरा से बीजेपी की इमरती देवी, कांग्रेस के सुरेश राजे से 1100 से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Madhya Pradesh Election Result मध्यप्रदेश चुनाव रिजल्ट Madhya Pradesh Assembly Election mp election result मध्यप्रदेश चुनाव में मतगणना जारी mp result mp election Counting continue bjp in majority मध्यप्रदेश में बीजेपी को बहुमत