BHOPAL. सोमवार को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ लेगा। राजभवन में 3:30 बजे शपथ समारोह होगा। चीफ सेक्रेटरी वीरा राणा ने शपथ की तैयारी को लेकर बैठक ली। 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसमें 8 से 10 नए चेहरे शामिल होंगे। कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह और रीति पाठक भी शपथ ले सकते हैं। वहीं कई बड़े चेहरे मंत्रिमंडल से बाहर हो सकते हैं। सिंधिया कोटे से भी मंत्री कम हो सकते हैं। दिल्ली आलाकमान से चर्चा के बाद मंत्रियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। रविवार रात सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि कल (सोमवार) दोपहर 3:30 बजे मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की शपथ होगी।
29 लोकसभा क्षेत्रों से एक-एक मंत्री बन सकते हैं
सूत्रों की मानें तो प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों से एक मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं हर संभाग से दो-दो विधायक मंत्री बन सकते हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाकर ही मंत्रिमंडल बनाया जाएगा। इस मंत्रिमंडल में ओबीसी, एससी, एसटी के साथ सामान्य वर्ग का भी खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा।
इंदौर को लेकर कश्मकश ज्यादा
इंदौर को लेकर कश्मकश ज्यादा है। कैलाश विजयवर्गीय खुद प्रदेश अध्यक्ष बनना चाह रहे हैं। अपने खास रमेश मेंदोला को मंत्री बनवाना चाह रहे हैं। वहीं सिंधिया ने इंदौर से तुलसी सिलावट का नाम दिया है। जबकि संगठन की तरफ से एससी कोटे से देवास से जीते राजेश सोनकर का नाम दिया गया है। सीएम यादव अधिक वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट शामिल करने से बच रहे हैं, लेकिन दिल्ली से दबाव बना हुआ है। अब कैलाश विजयवर्गीय खुद शपथ ले सकते हैं।