BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के साथ कांग्रेस पर निशाना साधा है। सीएम शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस का एक दौर था जब सरकार और डकैत साथ-साथ थे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज के इस हमले का कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।
एक वो दौर था, जब मध्यप्रदेश में डकैत और सरकार साथ-साथ थे,
लेकिन आज, "मध्यप्रदेश में सिर्फ और सिर्फ कानून का राज है।" pic.twitter.com/M5rVnMPcr5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 9, 2023
खराब कानून व्यवस्था का उठाया मुद्दा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सड़क, बिजली के बाद अब कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। सीएम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश में जब कांग्रेस के सरकार थी, उस समय कांग्रेस और डकैत साथ-साथ थे। सीएम ने इस वीडियो में गडरिया डकैत, सिमी आदि का उदाहरण देते हुए अपने सरकार का कांग्रेस सरकार से तुलना की है।
माफिया को प्रदेश से हमने किया समाप्त
वीडियो के माध्यम से ये दावा किया गया है कि शिवराज सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश से माफिया को समाप्त कर दिया गया है। छोटे और बड़े लिस्टेड माफिया सूबे में नहीं है। वीडियो में पीएफआई, सिमी सहित देशद्रोही संगठनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में यह दावा किया गया है कि संगीन अपराधों में लिप्त बदमाशों के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया। इसके अलावा नाबालिग बालिकाओं से बलात्कार करने वाले 40 अपराधियों को मृत्युदंड से दंडित करने की कार्रवाई भी मुख्यमंत्री शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुई है।
सीएम के हमले पर कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई के दावों पर सवाल उठाए हैं। पूर्व सासंद ने पूछा है कि व्यापमं, पटवारी सहित कई भर्ती प्रक्रिया में जो गड़बड़ियां हुई हैं। इस फर्जीवाड़े में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? प्रेमचंद गुड्डू ने यह भी कहा कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और बुलडोजर चलाने की कार्रवाई साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शुरू हुई थी। इसके पहले का यदि इतिहास उठा लिया जाए तो शिवराज सरकार ने पिछले 18 सालों में कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्हों आगे कहा कि प्रदेश में जितने भी माफिया पनपे हैं वह सभी शिवराज सरकार के राज में ही पनपे हैं। इसका जवाब भी शिवराज सरकार को देना चाहिए।