मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह बोले- नए सिरे से नियुक्तियां होंगी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह बोले- नए सिरे से नियुक्तियां होंगी

BHOPAL. मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद ये फैसला लिया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे। अब नए सिरे से नियुक्तियां होगी।

जितेंद्र सिंह ने ली बैठक

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है। वहीं रणदीप सुरजेवाला की जगह भंवर जितेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश प्रभारी बनाया है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जितेंद्र सिंह ने भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली।

बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता रहे मौजूद

जितेंद्र सिंह की बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और सुरेश पचौरी मौजूद रहे।

Madhya Pradesh Congress जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग District President and District Incharge State Incharge Jitendra Singh मध्यप्रदेश कांग्रेस Madhya Pradesh Congress Executive Dissolved