New Update
/sootr/media/post_banners/c90ae84ed326c1c0e8b40eccf756b8611a2c44dbd45a1f70875d7f7b64e6df3e.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। बीजेपी ने 7 सांसदों को मैदान में उतारा था। इसमें 3 केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे। बीजेपी हर हाल में ये सातों सीटें जीतना चाहती थी, इसलिए उसने सांसदों को भी टिकट देने से परहेज नहीं किया। हम आपको बता रहे हैं कि बीजेपी के सातों सांसदों का रिजल्ट क्या रहा...