प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह बोले- BJP ने शिवराज को साइड कर दिया, MP में लोकसभा की तैयारी पर मंथन

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह बोले- BJP ने शिवराज को साइड कर दिया, MP में लोकसभा की तैयारी पर मंथन

BHOPAL @ मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मप्र के मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा, 'भाजपा का यह अंदरूनी मामला है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे दुख होता है। बहुत सारे सीनियर लोग हैं, चाहे विजयवर्गीय हों, पटेल हों, तोमर हों और खासतौर पर शिवराज सिंह चौहान, जिनको आगे रखकर चुनाव लड़ा गया, उनको एक तरह से साइड में कर दिया गया।' जितेंद्र सिंह कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय (PCC) पर पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक करने आए हैं। बैठक से पहले उन्होंने PCC में कहा, 'कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाई, लेकिन इस बात की खुशी है कि अभी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहुत जोश है।'

पटवारी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

MP कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह का भोपाल एयरपोर्ट पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी साथ रहे। MP कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह का भोपाल एयरपोर्ट पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने पैर छूकर उनका स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी साथ रहे। इधर PCC चीफ जीतू पटवारी ने बैठक शुरू होने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा, 'विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40% मत मिला है। आज हम आगे के रोडमैप को लेकर चर्चा करेंगे।'

बैठक में कई दिग्गज हुए शामिल

पीसीसी की बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, PCC चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. गोविंद सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे मौजूद रहे। जीतू पटवारी ने PCC के राजीव गांधी सभागार में बैठक शुरू होने के पहले खुद उन कार्यकर्ताओं को बाहर कर दिया, जो बैठक में बुलाए नहीं गए थे।


MADHYA PRADESH PCC MEETING MP News Digvijay Singh एमपी समाचार जीतू पटवार जितेंद्र सिंह दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश पीसीसी मीटिंग JITU PATWAR JITENDRA SINGH