30 दिसंबर से 4 जनवरी तक मप्र में बारिश-ओले, दो दिन छाया रहेगा घना कोहरा

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
30 दिसंबर से 4 जनवरी तक मप्र में बारिश-ओले, दो दिन छाया रहेगा घना कोहरा

Bhopal. मध्यप्रदेश में 26-27 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा। इसके बाद 29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो जाएगा। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पूर्वी या दक्षिण-पूर्वी हवाएं सक्रिय हैं। ग्वालियर-चंबल में उत्तरी-पूर्वी हवाओं का टकराव है। इस कारण घना कोहरा छा रहा है। अगले दो दिन तक कोहरे का असर रहेगा।

आज इन जिलों में रहेगा कोहरा

घना कोहरा :

ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में अति घना कोहरा रहेगा। विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह सकती है। छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा रहेगा। यहां 200 से 500 मीटर तक विजिबिलिटी रह सकती है।

मध्यम से घना कोहरा :

नीमच, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, शाजापुर, आगर-मालवा में कहीं-कहीं 200 से 500 मीटर विजिबिलिटी रहेगी।

हल्का-मध्यम कोहरा :

रीवा-शहडोल संभाग के साथ कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा।

कहां-कहां बदलेगा मौसम

29 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है।



MP News एमपी न्यूज Wind direction changed in MP day temperature increased by degrees cold will increase after December 26 possibility of rain after December 30 मप्र में हवा की दिशा बदली डिग्री बढ़ा दिन का पारा 26 दिसंबर के बाद बढ़ेगी सर्दी 30 के बाद बारिश की संभावना