सतना में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के दो और दो पूर्व पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। गुरुवार को सतना नगर निगम की कांग्रेस पार्षद माया कौल, अर्चना गुप्ता, पूर्व पार्षद केएल यादव और अनिल गुप्ता ने भोपाल में बीजेपी की सदस्यता ले ली। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यालय में चारों को सदस्यता दिलाई है। इससे पहले कांग्रेस पार्षद माया कोल अर्चना गुप्ता के गायब होने की खबरें सामने आ रही थी।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 12 की कांग्रेस पार्षद माया कोल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पार्षद पुत्र ने कोलगांवा थाने में दर्ज कराई है। इसके साथ ही वार्ड नंबर 44 की कांग्रेस पार्षद अर्चना अनिल गुप्ता और वार्ड नंबर 16 की पार्षद सुनीता चौधरी भी संपर्क के बाहर हैं। इस जानकारी के कुछ घंटों बाद ही तीनों पार्षदों ने बीजेपी भोपाल में बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, नगर पालिक निगम सतना के अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसके बाद 9 सितंबर को कांग्रेसी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह मिथलेश तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट मकसूद अहमद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर को नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन के खिलाफ अविश्वास पत्र सौंपा था। सम्मीलन बुलाए जाने की मांग की थी।
अविश्वास पत्र पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। कलेक्टर ने अविश्वास पत्र पर दस्तखत करने वाले सभी 18 पार्षदों को पत्र जारी कर वन टू वन चर्चा के लिए बुलाया है।
कलेक्टर हस्ताक्षर का करेंगे सत्यापन
कलेक्टर 13 -14 सितंबर को पार्षदों से वन टू वन चर्चा करने वाले थे, लेकिन उससे तीन पार्षद गायब हो गए। इस चर्चा में कलेक्टर यह जानेंगे कि वे अविश्वास के पक्ष में हैं अथवा विपक्ष में है इसके साथ ही हस्ताक्षर का सत्यापन करेंगे।
बता दें कि अविश्वास पत्र पर नेता प्रतिपक्ष रावेंद्र सिंह मिथलेश, अशरफ अली बाबा , कृष्ण कुमार सिंह केके भइया, कमला सिंह, रजनी रामकुमार तिवारी, अमित अवस्थी सन्नू, तिलकराज सोनी, पंकज कुशवाहा, संजू यादव, मनीष टेकवानी, प्रवीण सिंह, माया गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सुनीता चौधरी, शहनाज बेगम, सुषमा केके तिवारी, मो रसीद, मो तारिक के हस्ताक्षर थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक