/sootr/media/media_files/oYdcKVujc7AeP4q9oWTD.jpg)
सप्ताह में पांच दिन ही सरकारी दफ्तर लगता है। इसके बाद भी अधिकारी और कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं आ रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हाल ही में जीएडी ( सामान्य प्रशासन विभाग ) ने आदेश दिए थे कि सुबह 10 बजे दफ्तर पहुंचना होगा, लेकिन इसके बाद भी आदेश नहीं मानने वालों को कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह ने जोरदार सबक सिखाया है।
अचानक अधिकारियों को भेज कराया निरीक्षण
इन आदेशों का सरकारी दफ्तरों में पालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए कलेक्टर ने दल बनाकर कलेक्टोरेट के अधिकारियों को दफ्तरों में औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए। शुक्रवार को सभी अधिकारी सुबह ही सभी दफ्तरों में निरीक्षण के लिए पहुंच गए, लेकिन इसमें सामने आया कि कई विभागों में अधिकारी समय पर नहीं आते हैं। गिनती की तो ऐसे 330 कर्मचारी अधिकारी सामने आए।
अनुपस्थित मानकर एक दिन का वेतन कटेगा
इन सभी गैर हाजिर अधिकारी कर्मचारियों का एक दिन का अवकाश गिनते हुए एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी शासकीय सेवकों को हिदायत दी है कि वह अपने कार्यालय में शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। कार्यालय में शाम 6 बजे तक उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार किया जाएगा। निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक