सीहोर में खुलेंगे 4 उद्योग सीएम मोहन यादव ने किया वर्चुअली लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉनक्लेव 2024 के तहत सीहोर जिले में 4 औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअली लोकार्पण किया। कार्यक्रम सीहोर जिले के ग्रेसेस रिसोर्ट में आयोजित हुआ।

Advertisment
author-image
The Sootr
एडिट
New Update
CM MOHAN YADAV
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नफीस खान, SEHORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव-2024 कार्यक्रम में भोपाल के एमपीआईडीसी क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत स्थित सीहोर जिले की चार इकाइयों का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान सीहोर स्थित ग्रेसेस रिसोर्ट में स्थानीय शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, कलेक्टर प्रवीण सिंह और विभिन्न उद्योगों के उद्योगपति शामिल हुए। इस दौरान नर्मदापुरम में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर में उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और स्थापित किए जाने वाले उद्योगों के लिए शुभकामनाएं दी।

उद्योगों से सीहोर का होगा विकास : विधायक

इस अवसर पर स्थानीय कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर औद्योगिक विकास हो रहा है। प्रदेश निरंतर विकास की राह पर अग्रसर भी हो रहा है। आज सीहोर जिले में चार औद्योगिक इकाइयों का शिलन्यास किया गया है। इन उद्योगों से प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले के विकास में भी तेजी आएगी और 2200 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि जिस क्षेत्र में उद्योग स्थापित होते हैं, वहां विकास भी तेजी से होता है और उस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि सीहोर जिले में आज चार उद्योगों में 887 करोड़ रुपए का निवेश विभिन्न उद्योगपतियों द्वारा किया जा रहा है। जो क्षेत्र के विकास के साथ ही कई लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। आगे उन्होंने कहा कि, वर्तमान में प्रदेश के साथ ही जिले में भी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं जिससे जल्द ही हमारा जिला स्वर्णिम जिला बनकर उभरेगा। वहीं ये भी बताया कि उद्योगपतियों के लिए सीहोर जिले का वातावरण पूरी तरह से उनके अनुकूल है। यहां के नागरिक और जनप्रतिनिधि भी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

इन उद्योगों में होगा निवेश

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा शिलान्यास किए जाने वाले उद्योगों में आष्टा के ग्राम मुबारकपुर स्थित मेसर्स रिलांयस बायो एनर्जी लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र झिलेला स्थित मेसर्स दारा थर्मोप्लास्टिकस प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी स्थित मेसर्स शुद्धम मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड और औधोगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी स्थित मेसर्स राज पावर मोटर्स प्रालि शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मेसर्स रिलायंस बायो एनर्जी लिमिटेड इकाई में 119 करोड़ रुपए का निवेश होगा और इससे 134 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मेसर्स दारा थर्मोप्लास्टिकस प्राइवेट लिमिटेड में 750 करोड़ रुपए का निवेश होगा और इससे 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार मेसर्स शुद्धम मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड इकाई में लगभग 10 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 40 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार मेसर्स राज पावर मोटर्स प्रालि में 9 करोड़ रुपए का निवेश होगा, जिससे 70 लोगों को रोजगार मिलेगा। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Sehore Madhya Pradesh सीहोर न्यूज सीएम डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव नर्मदापुरम रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव narmadapuram