New Update
/sootr/media/media_files/Uj9doMimeBVKvh5skidp.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश ( आरएसकेएमपी ) ने आज 5वीं कक्षा और 8वीं कक्षा का पुन: परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सभी छात्र अपना-अपना रिजल्ट इस आधिकारिक वेबसाइट्स पर www.rskmp.in, और mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि परिणाम देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी। जानकारी के मुताबिक 8 वीं कक्षा में कुल 12650 बच्चे पास हुए हैं। वहीं, 5 वीं कक्षा में 107769 बच्चे पास हुए हैं।
Advertisment
कितने विद्यार्थी हुए पास
घोषित परिणामों के अनुसार पुनः: परीक्षा में कक्षा 5वीं के 81.71 प्रतिशत विद्यार्थी तथा कक्षा 8वीं के 76.95 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। कक्षा 5 और 8 के लिए पुन: परीक्षा 3 से 8 जून तक आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य के सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5 के 1 लाख 31हजार से अधिक छात्रों और कक्षा 8 के 1 लाख 63हजार छात्रों ने भाग लिया था। पेपरों का मूल्यांकन 322 केंद्रों पर 28,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा किया गया था।
/sootr/media/media_files/oxWyXcDiSwuJPr1zWn4v.jpeg)
/sootr/media/media_files/L6VxZiA9z67V57XYjWk0.jpeg)
कैसे देखे रिजल्ट
- सबसे पहले राज्य शिक्षा केंद्र की ऑफिशियल साइट rskmp.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर MP Board Class 5th 8th Re-Exam Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब आईडी या रोल नंबर और कैप्चा कोड भरें।
- इसके बाद रिजल्ट आपके सामने पेज पर दिख जाएगा।
- आप इसे डाउनलोड कर सेव कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us