मध्यप्रदेश में मौजूदा शैक्षणिक क्षेत्र में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है।
दरअसल इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने को हरी झंडी दी गई है। इसी के साथ गुरुवार यानी 25 जुलाई को शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
कितने शिक्षक रखे जाएंगे
आदेश के मुताबिक स्कूलों में तीनों वर्गों के शिक्षकों के 79 हजार खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 7 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इसी के साथ सभी शिक्षकों को 7 अगस्त तक ज्वाइनिंग भी दी जा सकती है।
हालांकि इस भर्ती के लिए सभी शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद ही नियमानुसार इन्हें 7 अगस्त तक जॉइनिंग दी जाएगी।