/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-13-16-02.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-12-48-01.png)
79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भव्य समारोह आयोजित किए गए, जिनमें मंत्रीगण और कलेक्टरों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र की एकता, समृद्धि और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताओं ने प्रगति और समाजिक समरसता की दिशा में नए संकल्प लिए और प्रदेशवासियों से हर संभव योगदान की अपील की। यह आयोजन स्वतंत्रता की भावना और देश की समृद्धि की ओर प्रेरित करने वाला था।
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-11-14-55.jpg)
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन पचमढ़ी में स्थानीय स्कूल की बेटियों, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों से भेंट की और मिष्ठान वितरण किया। यह मिलन स्वतंत्रता की भावना और एकता का प्रतीक है
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-11-16-32.jpg)
मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्यप्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड मैदान, भोपाल में भव्य और ऐतिहासिक 'स्वतंत्रता दिवस समारोह' आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेशवासियों में राष्ट्रभक्ति, एकता और गौरव की अनमोल भावना का संचार हुआ।
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-11-49-21.jpg)
मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खरगोन जिले स्थित डीआरपी पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस गरिमामयी समारोह में उन्होंने परेड की सलामी ली और परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त कर देशभक्ति और समर्पण की भावना को सराहा।
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-11-23-05.jpg)
मध्यप्रदेश के शिक्षा और परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा और परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेश की प्रगति की दिशा में नए संकल्प लेने का आह्वान किया।
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-11-53-06.jpg)
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस सम्मानित अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया।
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-11-55-55.jpg)
प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल
स्वतंत्रता_दिवस के मुख्य समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भिण्ड के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-12-01-33.jpg)
भोपाल कलेक्टऱ श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह
79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भोपाल कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया, जिसमें प्रदेश एवं देशवासियों को समृद्धि और खुशहाली की शुभकामनाएं दी गईं। इस गरिमामयी आयोजन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-12-04-10.jpg)
देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवास जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में उमंग, उत्साह और उल्लास से भरे गरिमामय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-12-12-19.jpg)
विदिशा कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता
विदिशा कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में हर्ष फायर के बाद रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में उड़ाकर प्रगति और स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। इस अद्भुत दृश्य ने समारोह को और भी ऐतिहासिक बना दिया।
/sootr/media/media_files/2025/08/15/80-2025-08-15-12-20-02.jpg)
कलेक्टर श्री आशीष सिंह
इंदौर जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की प्रगति के लिए संकल्प लिया।