DA HIKE : सरकारी अफसरों -कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, चुनाव बाद होगा ये बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 6 जून को खत्‍म हो जाएगी। इसके 10-15 दिन बाद नई सरकार कामकाज शुरू कर देगी। दिल्‍ली में बैठने वाली नई सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
8th pay commission द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आने वाली है। चुनाव से फ्री होते ही सरकार सरकारी अमले के हित में बड़ा ऐलान करने जा रही है। हालांकि, ये खबर केंद्र के कर्मचारियों से जुड़ी है, लेकिन देर से ही सही, इसका फायदा राज्य के कर्मचारियों को भी मिलेगा।  

8वें वेतन आयोग का गठन

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 6 जून को खत्‍म हो जाएगी। इसके 10-15 दिन बाद नई सरकार कामकाज शुरू कर देगी। दिल्‍ली में बैठने वाली नई सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। इसमें महंगाई भत्‍ता ( डीए ) और नए वेतन आयोग का गठन शामिल है। उम्‍मीद की जा रही है कि जून के अंत या जुलाई के पहले सप्‍ताह में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान हो सकता है।

4 फीसदी डीए बढ़ सकता है

 केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान में 50 प्रतिशत डीए मिल रहा है। उम्‍मीद की जा रही है कि केंद्रीय कर्मियों का डीए 4 प्रतिशत और बढ़ सकता है। यानी अगले महीने से केंद्रीय कर्मियों को 54 प्रतिशत डीए मिलने लगेगा।

7वें वेतन आयोग का समय समाप्त

 देश में सरकारी कर्मचारियों को अभी 7वें वेतन आयोग के हिसाब से वेतन मिल रहा है। अब 8वां वेतन आयोग के गठन का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव के बाद सत्‍ता में आने वाली नई सरकार को यह काम करना है। ज्ञात हो कि वेतन आयोग का गठन हर 10 साल में किया जाता है। 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में हुआ था, इस लिहाज से 8वें वेतन आयोग का गठन इसी वर्ष होना है। वेतन आयोग के गठन के 2 वर्ष बाद उसकी सिफारिशें लागू की जाती है। 8th Central Pay Commission | kendriya vetan aayog | 8th pay commission formation DA HIKE NEWS | DA HIKE NEWS MP | DA HIKE NEWS CHATTISGARH | DA SAMACHAR | Central Government DA Hike | MP Government DA Hike

 

8वां वेतन आयोग 8th Central Pay Commission kendriya vetan aayog 8th pay commission formation वेतन आयोग DA HIKE NEWS DA HIKE NEWS MP DA HIKE NEWS CHATTISGARH DA SAMACHAR Central Government DA Hike MP Government DA Hike