भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार, 20 अगस्त को देर रात नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वर्ष 1993 बैच के आईएएस अनुपम राजन को अब उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अभी तक वे प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी थे। अब 1997 बैच के आईएएस सुखवीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। सुखवीर सिंह अब तक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रशंसकरण विभाग में बतौर प्रमुख सचिव पदस्थ थे। उच्च शिक्षा विभाग का उनके पास अतिरिक्त प्रभार था। वर्ष 1996 बैच के आईएएस अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास वाणिज्यिक कर विभाग का काम भी रहेगा। 2007 बैच के आईएएस श्रीमन शुक्ला को शहडोल संभाग का आयुक्त बनाया गया है। अभी उनके पास प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड, सह आयुक्त मंडी सहित अन्य जिम्मेदारियां थीं।
देखें पूरी सूची...किस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी दी गई...
आधी रात को किए थे थोकबंद तबादले
इससे पहले बीते हफ्ते ही राज्य सरकार ने थोकबंद तबादले किए थे। इनमें कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया था। हालांकि अभी विभागों के छोटे अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सरकार ने तबादला नीति नहीं लाने की तो तैयारी कर ली है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तबादलों से प्रतिबंध कब और कितने कितने के लिए हटाया जाएगा। पहले माना जा रहा था कि 20 अगस्त को कैबिनेट बैठक में सरकार तबादला नीति में संशोधन को हरी झंडी दे देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक