मंदिर-मस्जिद के 9 विवाद कोर्ट में, लिस्ट में MP का भोजशाला भी, देखें

देशभर में मंदिर-मस्जिद से जुड़े 16 बड़े विवाद सामने आए हैं, जिनमें से 9 नए हैं और 3 पुराने विवाद हैं, जिनमें ज्ञानवापी, कर्नाटक के बाबा बुदनगिरी दरगाह और लखनऊ की टीले वाली मस्जिद शामिल है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
BHOJPAL MANDIR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज से पांच साल पहले यानी 2019 में जब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुनाया था, तब यह नारे भी गूंजने लगे थे कि 'अयोध्या तो अभी झांकी है, मथुरा-काशी बाकी है।' इसका मतलब यह था कि अयोध्या के फैसले के बाद काशी (ज्ञानवापी) और मथुरा (शाही ईदगाह मस्जिद) पर मंदिर के दावों को आगे बढ़ाया जाएगा, और ठीक ऐसा ही हुआ। 

मंदिर-मस्जिद से जुड़े बड़े विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या फैसले के बाद देशभर में मंदिर-मस्जिद से जुड़े 16 बड़े विवाद सामने आए हैं, जिनमें से 9 नए हैं और 3 पुराने विवाद हैं, जिनमें ज्ञानवापी, कर्नाटक के बाबा बुदनगिरी दरगाह और लखनऊ की टीले वाली मस्जिद शामिल है। इन विवादों में कोर्ट की सुनवाई तेज हो गई है, जबकि बाकी 4 विवाद अभी तक अदालत तक नहीं पहुंचे हैं। इनमें दिल्ली की जामा मस्जिद, विदिशा (मध्य प्रदेश) का बीजा मंडल, हैदराबाद की चार मीनार और तेलंगाना का वेमुलावाडा मंदिर शामिल है।

इन 9 जगहों के मामले कोर्ट में लंबित

भोजशाला

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला पर भी विवाद है, जहां हिंदू इसे वाग्देवी (सरस्वती देवी) का मंदिर मानते हैं, जबकि मुस्लिम इसे कमाल मौला मस्जिद मानते हैं। 2022 में हाईकोर्ट के आदेश पर एक सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 94 मूर्तियां और जानवरों की आकृतियां मिलीं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। 

BHOJPAL

कुतुब मीनार

दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर में स्थित कुव्वत-उल-मस्जिद पर भी विवाद उठ चुका है। दावा किया गया कि इस मस्जिद को कई हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों को तोड़कर बनाया गया था, लेकिन 2021 में अदालत ने इस पर दायर याचिका को खारिज कर दिया।

कुतुबमीनार परिसर

संभल की जामा मस्जिद

वहीं, यूपी के संभल में स्थित जामा मस्जिद पर भी दावा किया गया कि यह श्री हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई है। इस मामले में एक सर्वेक्षण का आदेश दिया गया था, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय में नाराजगी फैल गई और साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं। यह मामला भी अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है।

संभल जामा मस्जिद

जौनपुर की अटाला मस्जिद

जौनपुर में स्थित अटाला मस्जिद पर भी यह दावा किया गया कि इसे अटाला देवी मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। सून्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इसका विरोध जताया था, जिस पर अदालत ने टिप्पणी की कि जब ज्ञानवापी और मथुरा के मामले सुन सकते हैं तो इस विवाद को भी सुना जा सकता है। यह मामला अभी विचाराधीन है। 

अटला

जुम्मा मस्जिद

कर्नाटक के मंगलुरु में स्थित जुम्मा मस्जिद पर 2022 में दावा किया गया था कि इसके नीचे एक हिंदू मंदिर मौजूद है, और इसे खुदाई कर एएसआई से सर्वे करवाने की मांग की गई थी। इस मामले की सुनवाई अभी चल रही है।

जुम्मा

शम्सी जामा मस्जिद

यूपी के बदायूं में स्थित शम्सी जामा मस्जिद पर यह दावा किया गया कि यह नीलकंठ महादेव के मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी, और हिंदू समुदाय ने इसकी जमीन वापस देने की मांग की है। इस विवाद का मामला भी अभी विचाराधीन है।

बदायूं शम्सी जामा मस्जिद

शाही ईदगाह मस्जिद

मथुरा में स्थित शाही ईदगाह मस्जिद पर 2020 में यह दावा किया गया था कि इसे श्री कृष्ण के जन्मस्थान पर बनाया गया था। हाईकोर्ट ने इस मामले में सर्वे के लिए एक कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इस समय इस मामले में 18 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं।

मथुरा

फतेहपुर सीकरी की जामा मस्जिद

इसके अलावा, यूपी के फतेहपुर सीकरी में स्थित जामा मस्जिद पर यह दावा किया गया है कि यहां पहले कामाख्या देवी का मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। इस मामले की सुनवाई भी जारी है।

फतेहपुर सीकरी

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह

राजस्थान के अजमेर में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर भी विवाद है। हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने दावा किया है कि यहां एक शिव मंदिर था, जिसे नष्ट करके दरगाह बनाई गई। यह मामला भी अदालत में विचाराधीन है। इस प्रकार, इन सभी विवादों को लेकर देशभर में मंदिर-मस्जिद के बीच वैधानिक लड़ाई जारी है।

ख्वाजा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कर्नाटक हिंदी न्यूज धार भोजशाला न्यूज मथुरा एमपी की भोजशाला का इतिहास धार नेशनल हिंदी न्यूज जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा धार की भोजशाला विवाद मध्य प्रदेश समाचार