INDORE. इंदौर पुलिस ने पांच दिन पहले दो बदमाशों पर एक रुपए का इनाम घोषित किया था। यानी एक बदमाश पर 50 पैसे। अब कुल एक रुपए को दो इनामी बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। वह भी किसी और जगह नहीं बल्कि पुलिसकर्मी के ही घर में फरारी काटते हुए।
इस इनामी बदमाश को पकड़ा
बदमाश बिट्टू उर्फ सौरभ गौड़, जोन 4 में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के मकान में फरारी काटते पकड़ाया। हालांकि पुलिसकर्मी ने यह मकान नस्सू नाम के एक व्यक्ति को दिया था। यह नस्सू बिट्टू का दोस्त था और 50 पैसे का इनामी बिट्टू उसी के पास रह रहा था। जब पुलिस इसे पकड़ने पहुंची तो यह मकान की छत से कूद गया जिससे इसकी टांग टूट गई। आरोपी एक हत्याकांड केस से जुड़ा है।
इसलिए घोषित हुआ था इनाम
इस मामले में डीसीपी जोन वन विनोद कुमार मीना से द सूत्र को बताया कि- है तो बदमाश ही, इन्हें क्यों महिमामंडित करना और क्यों हजारों रुपए का इनाम रखना। पुलिस देर-सबेर तो पकड़ ही लेगी, लेकिन 1 रुपए का इनाम घोषित कर हम समाज को संदेश देना चाहते है कि उनकी कोई बात नहीं है, समाज को इससे डरने की जरूरत नहीं है। हम चाहते हैं कि समाज बेखौफ हो, इससे डरने की जरूरत नहीं है और इन पर हंसा जाए कि यह केवल 50-50 पैसे यानी कुल 1 रुपए के इनामी बदमाश मात्र है।
क्या है मामला
डीसीपी विनोद मीणा ने अर्जुन माली हत्याकांड के गवाह को धमकाने वाले सौरभ उर्फ बिट्टू और और तबरेज पिता जाहिद अली पर यह ईनाम घोषित किया है। सौरभ ने साथी शानू सागर के साथ मिलकर करीब डेढ़ साल पहले अर्जुन की हत्या की थी और बाद में गवाह को धमकाया था। इसी तरह तबरेज चाकूबाजी का आरोपी है। उसने एक युवक को चाकू मारे थे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें