भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई - UIDAI) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 32 जिलों में नए आधार सेंटर (Aadhaar Centers) खोलने की योजना बनाई है। इन नए केंद्रों के माध्यम से रोजाना 3000 से ज्यादा लोग आधार अपडेट (Aadhaar Update) या आधार एनरोलमेंट (Aadhaar Enrollment) की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। आवेदक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट (Online Appointment) भी बुक कर सकते हैं।
जनसंख्या के हिसाब से मिलेंगे स्लॉट
ये आधार सेंटर (Aadhaar Centers) जिले की जनसंख्या के आधार पर 200, 300, 400 या 500 स्लॉट (Slots Based on Population) प्रदान करेंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, ये आधार सेंटर दिवाली के बाद शुरू होंगे। वर्तमान में, भोपाल और इंदौर (Bhopal and Indore) में ऐसे आधार केंद्र (Aadhaar Centers) हैं, जहां औसतन 500 से 1200 लोग रोजाना आते हैं।
उपकरणों की व्यवस्था का फार्मूला
जिले की जनसंख्या, क्षेत्र की लोकेशन और लोगों की आवाजाही के आधार पर यूआईडीएआई (UIDAI) ने 16, 8, 4 मॉडल का एक फॉर्मूला तैयार किया है। सेंटर पर उपलब्ध मशीनों की संख्या (Number of Machines) इस बात को प्रभावित करेगी कि एक समय में कितने लोग आधार अपडेट (Aadhaar Update) करवा सकते हैं। फिलहाल, भोपाल और इंदौर (Bhopal and Indore) में चल रहे केंद्रों में 8+8 मशीनें उपलब्ध हैं।
इन जिलों में खुलेंगे नए आधार सेंटर (New Aadhaar Centers)
नए आधार सेंटर (Aadhaar Centers) मध्य प्रदेश के इन जिलों में स्थापित किए जाएंगे: सीहोर, गुना, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, धार, छतरपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, सागर, सतना, खरगोन, शिवपुरी, बालाघाट, मंदसौर, भिंड, शहडोल, कटनी, बड़वानी, रतलाम, देवास, टीकमगढ़, दतिया, खंडवा, सिंगरौली, झाबुआ, दमोह, बुरहानपुर और मुरैना।
आधार अपडेट (Aadhaar Update) क्यों जरूरी है
आधार अपडेट (Aadhaar Update) सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension) जैसे सरकारी योजनाओं, रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन (Retired Employees Pension), बैंक खाता (Bank Account) खोलने, पैन कार्ड (PAN Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), और पासपोर्ट (Passport) बनाने जैसी लगभग सभी सुविधाओं के लिए आवश्यक है। विशेष रूप से लाड़ली बहना (Ladli Behna), लाड़ली लक्ष्मी (Ladli Lakshmi), कल्याणी महिलाएं (Kalyani Women) और निराश्रित व्यक्ति (Destitute Individuals) के लिए आधार की प्रासंगिकता है।
वर्तमान में चल रहे आधार सेंटर
मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Madhya Pradesh State Electronic Development Corporation), महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department), बीएसएनएल (BSNL), इंडिया पोस्ट (India Post), सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ बैंकों की शाखाएँ (Public Sector Banks) और कुछ कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centers) पर भी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Service Centers) उपलब्ध हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक