/sootr/media/media_files/SpjeHr774HEWkcM1xnD4.jpg)
रेलवे सफाई कर्मचारी की सूझबूझ और तुरंत हुई कार्यवाही से बीना स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बचाने में महिला कर्मचारी सफल रही। महिला यात्री अपने पति के साथ ट्रेन में झांसी से भोपाल की ओर यात्रा कर रही थी। बीना स्टेशन पर पानी लेने गई लेकिन वापिस आने से पहले ट्रेन चल चुकी थी। समय पर ट्रेन में ना चढ़ पाने के कारण वो फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। जिसे देख सफाई कर्मी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जान बचा ली।
कैसे टला हादसा..
यात्री अपने पति के साथ हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मिलेनियम एक्सप्रेस से झांसी से भोपाल स्टेशन की ओर यात्रा कर रही थी। जब ट्रेन बीना स्टेशन पर पहुंचने पर वह पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरी लेकिन वापस आने से पहले ट्रेन चल चुकी थी और महिला समय पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाई। इस दौरान वह फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। प्लेटफार्म पर काम कर रही सफाई कर्मी ने इस घटना को देखकर तुरंत कार्यवाही करते हुए ट्रेन को रुकवाया और आरपीएफ स्टाफ के साथ मिलकर महिला यात्री को बाहर निकाला | सफाई कर्मी की इस त्वरित और सूझबूझ भरी कार्यवाही से महिला यात्री की जान बचाई गई। महिला यात्री को उपचार के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया।
रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें। यात्रियों की लापरवाही से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं, जिससे उनकी जान को खतरा होता है। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है इसलिए यात्री यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें।