New Update
/sootr/media/media_files/3XkK7rnjnT7zPVbz3H4Z.jpg)
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संजीव कुमार कंचन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
HARDA. हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Factory Blast) मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। हरदा के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। पहले एसपी संजीव कुमार कंचन (Sanjeev Kumar Kanchan) को हटाया और इसके कुछ देर बाद ही कलेक्टर ऋषि गर्ग (Rishi Garg) को हटा दिया। मंगलवार को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
CMO को कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। वहीं हरदा जिला पंचायत के CMO रोहित सिसोनिया को आगामी आदेश तक कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
हरदा SP को PHQ भेजा
हरदा के एसपी संजीव कुमार कंचन को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर भेज दिया गया है।