नर्सिंग कॉलेजों की गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई

मप्र शासन ने नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं की गलत रिपोर्ट देने वाले राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Action against officials giving wrong report Nursing College द सूत्र the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
मध्य प्रदेश में चल रहे नर्सिंग घोटाले ( nursing scams ) को लेकर राजस्व विभाग ( revenue Department ) के अधिकारियों से नर्सिंग कॉलेजों की रिपोर्ट बनाकर देने के आदेश दिए गए थे। जिसमें कई कॅालेजों की गलत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। जिसको लेकर म.प्र. शासन नें उन 14 राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। राजस्व विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये गये हैं।

14 अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई

प्रमुख सचिव राजस्व ने बताया है कि म.प्र. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ( M.P. Department of Public Health and Medical Education ) के अधीन मध्यप्रदेश नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं को मान्यता प्रदान करने के संदर्भ में गठित निरीक्षणकर्ता दल के सदस्य के रूप में गलत निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 अधिकारियों के विरुद्ध लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई कर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये गये हैं।
कौन हैं वो 14 अधिकारी
1. श्रीमती पल्लवी पौराणिक - तहसीलदार इंदौर
2. श्रीमती अंकिता यदुवंशी - नायब तहसीलदार विदिशा
3. सुश्री ज्योति ढोके - नायब तहसीलदार नर्मदापुरम
4. सुश्री रानू माल - नायब तहसीलदार अलीराजपुर
5. श्री अनिल बघेल - नायब तहसीलदार झाबुआ
6. श्री सुभाष कुमार सुनेरे - नायब तहसीलदार देवास
7. श्री जगदीश बिलगावे  - नायब तहसीलदार बुरहानपुर
8. श्री यतीश शुक्ला - नायब तहसीलदार रीवा
9. सुश्री छवि पंत - नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा
10 .श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर - नायब तहसीलदार धार
11. श्री रामलाल पगोर - नायब तहसीलदार बुरहानपुर
12. श्री जीतेन्द्र सोलंकी - नायब तहसीलदार झाबुआ
13. श्री अतुल शर्मा - नायब तहसीलदार सीहोर
14. श्री कृष्णा पटेल - नायब तहसीलदार खरगोन 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Revenue Department कारण बताओ सूचना-पत्र M.P. Department of Public Health and Medical Education nursing scams