Global Skill Park : युवाओं के पास एडवांस कोर्सेस का मौका, इस विश्वस्तरीय संस्थान में लें एडमिशन, जानें पूरी डिटेल

अगर आप एडवांस कोर्सेस करना चाहते हैं तो आपके पास बेहतर मौका है। युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए विश्व स्तरीय ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में कई एडवांस कोर्सेस शुरू किए गए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Admission in advanced courses in Global Skill Park Bhopal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. अगर आप इंजीनियरिंग, डिप्लोमा या आईटीआई पास हैं तो आपके मन में भी एक सवाल निश्चित रूप से घूम रहा होगा कि इस पढ़ाई के बाद हमें किस तरह की जॉब मिलेगी या फिर किस तरह का कोर्स कर सकते हैं। तो हम आज आपको करियर को बेहतर बनाने के लिए बहुत अच्छी जानकारी देंगे।

एडवांस कोर्सेस का मौका

अगर आप एडवांस कोर्सेस करके अपने करियर को एक नया आयाम देना चाहते हैं तो आपके पास बेहतर मौका है। अब आप विश्व स्तरीय ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल में एडमिशन लेकर नई तकनीक के विश्व स्तरीय कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स सरकार से निर्धारित दर पर उपलब्ध हैं। ग्लोबल स्किल्स पार्क से जुड़कर और कोर्सेस करके आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

ग्लोबल स्किल पार्क में कई एडवांस कोर्सेस

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के लिए विश्व स्तरीय ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल और प्रदेश के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institutes) में कई एडवांस कोर्सेस शुरू किए गए हैं। सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश कौशल विकास परियोजना में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क का निर्माण किया गया है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श के रूप में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एण्ड एजुकेशन सर्विसेज, सिंगापुर को एजेंसी नियुक्त किया है। 

संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए एडवांस कोर्सेस शुरू किए गए है। जिनमें एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, एडवांस मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस मैकाट्रोनिक्स एवं एडवांस मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज सहित अन्य कई नए कोर्सेस शामिल है।

आवेदन की लास्ट डेट

विश्व स्तरीय ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में छात्र और छात्राओं के लिए अलग- अलग फ्री छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। यहां प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 अगस्त है। जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट https://admissions.globalskillspark.in/ पर जाए या नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।

1. वर्षा मिश्रा (Admission In-Charge)- 9713992665
2. अवनींद्र बरतारिया (Advanced Mechanical Technology)- 9425301618
3. विशाल श्रीवास्तव (Advanced Mechanical & Electrical Services)- 9993168104
4. मनीष मालवीय (Advanced Automotive Technology)- 74869 95938
5.आशा नायर (Advanced Mechatronics Technology)- 9893381769
6. गोविंद अग्रवाल (Director GSP)- 94253 57109

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

युवाओं को कौशल प्रशिक्षण ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में एडमिशन संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क Industrial Training Institutes टेक्निकल एडवांस कोर्सेस विश्व स्तरीय ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल