आगर मालवा जिले के सेना के जवान बद्रीलाल यादव सोमवार रात जम्मू के राजौरी में हुए सड़क हादसे में शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि राजौरी जिले में ड्यूटी के दौरान सेना का वाहन फिसलकर खाई में गिर गया, जिसमें बद्रीलाल यादव और एक अन्य जवान घायल हो गए, लेकिन इलाज के दौरान बद्रीलाल यादव की मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके घर में शोक की लहर है। बद्रीलाल यादव पिछले 12 सालों से सेना में सेवा दे रहे थे।
नरवाल में होगा शहीद का अंतिम संस्कार
शहीद बद्रीलाल यादव आगर-मालवा जिले के नरवाल गांव के रहने वाले थे, उनका पूरा परिवार यहीं रहता है। बताया जा रहा है कि कल उनका पार्थिव शरीर नरवाल लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद बद्रीलाल वर्तमान में राजौरी में 63 राष्ट्रीय राइफल्स में नायक के पद पर तैनात थे और अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। वे करीब 12 साल से सेना में सेवा दे रहे थे, उनकी उम्र 32 साल थी।
साल 2012 में हुए थे सेना में भर्ती
राजौरी के कालाकोट के बडोग गांव के पास यह हादसा हुआ, जिसमें नायक बद्रीलाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान बद्रीलाल को बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार में मां रुखमा बाई, पत्नी निशा यादव और दो बेटे हैं, जबकि उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। बद्रीलाल की दो बहनें और एक भाई भी हैं। वह 2012 में सेना में भर्ती हुए थे और अपनी सेवा दे रहे थे।
मालवा के लाल को सादर नमन...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 5, 2024
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कल ड्यूटी के दौरान बस दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के लाल '63 राष्ट्रीय राइफल' में नायक के पद पर पदस्थ श्री बद्री लाल यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं!
दु:ख की इस घड़ी में पूरा… pic.twitter.com/v2G7eDnQQV
सीएम मोहन ने व्यक्त की संवेदना
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। शहीद बद्रीलाल के परिवार में भी लोगों का दुख दर्द शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि कल नरवल गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम मोहन ने दुख जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के सपूत, असम काल में '63 राष्ट्रीय राइफल' में नायक के पद पर रहे शहीद बद्रीलाल यादव का कल जम्मू-कश्मीर के राजसूरी में ड्यूटी के दौरान बस दुर्घटना में निधन हो गया, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं बद्रीलाल यादव जी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं! दुख की इस घड़ी में पूरा मध्य प्रदेश का युवा परिवार हमारे साथ है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक