रोजगार के लिए कम्यूनिटी कॉलेज में 487 अग्निवीरों ने लिया प्रवेश

कम्युनिटी कॉलेज नोडल अधिकारी प्रो. सुशील कुमार काशव ने बताया कि कम्युनिटी कॉलेज के जिन दो पाठ्यक्रमों में अग्निवीरों को प्रवेश दिया गया है, वह अग्निवीरों को व्यावसायिक भाषा में विशेष परिपक्वता प्रदान करेगा।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-12T213358.146
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सागर के डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ( Dr Harisingh Gaur University ) में अग्निवीरों के रोजगार के लिए पाठ्यक्रम प्रदान करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय के कम्युनिटी कॉलेज के माध्यम से अगस्त माह से पंजीकरण (Registration ) शुरू किए गए थे। कम्युनिटी कॉलेज के माध्यम से संचालित सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल कम्युनिकेशन ( Certificate Course in Professional Communication ) और सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटरप्रेन्योरशिप ( Certificate Course in Entrepreneurship ) में प्रवेश दिया गया है। दोनों पाठ्यक्रमों में अभी 487 अग्निवीरों ने प्रवेश लिया है। इनकी संख्या अभी और बढ़ सकती है।

अकादमिक समझौता पत्रक पर हस्ताक्षर 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ( Pro. Neelima Gupta ) के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में भारतीय सेना ( Indian Army ) के महार रेजीमेंट और विश्वविद्यालय के बीच अकादमिक समझौता पत्रक पर हस्ताक्षर किये गये थे। इसका उद्देश्य महार रेजीमेंट ( Mahar Regiment )के अधिकारियों, सैनिक, अग्निवीर और उनके परिवारजनों के शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं तकनीकी दक्षता का उन्नयन है। इसके तहत विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न डिग्री एवं डिप्लोमा, प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कुशल सैनिक हो रहे तैयार : कुलपति

कुलपति ने कहा कि भारतीय सेना की एक इकाई के रूप में महार रेजीमेंट जहां जाबाज और कुशल सैनिक तैयार कर रही है। वहीं एक विश्वविद्यालय के रूप में हम अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए उन्हें शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं तकनीकी दक्षता के साथ डिग्री भी प्रदान करेंगे। ताकि भारतीय सेना के जवान सेवाकालीन समय में भी अपनी शिक्षा जारी रख सकें। इस माध्यम से भी सेना के जवानों को बेहतर भविष्य के लिए अपनी शैक्षणिक और व्यावसयिक योग्यता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

दो पाठ्यक्रमों में अग्निवीरों को प्रवेश 

कम्युनिटी कॉलेज ( community College ) नोडल अधिकारी प्रो. सुशील कुमार काशव (Pro. Sushil Kumar Kashav ) ने बताया कि कम्युनिटी कॉलेज के जिन दो पाठ्यक्रमों में अग्निवीरों को प्रवेश दिया गया है, वह अग्निवीरों को व्यावसायिक भाषा में विशेष परिपक्वता प्रदान करेगा। अग्निवीरों की कक्षाओं का संचालन महार रेजिमेंट सेंटर ( Mahar Regiment Center ) में ही किया जाना है। कम्युनिटी कॉलेज द्वारा भी विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में और अग्निवीरों के जुड़ने के आसार है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भारतीय सेना सागर न्यूज अग्निवीर Agniveers Dr Harisingh Gaur University डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय कम्युनिटी कॉलेज सर्टिफिकेट कोर्स