अग्रवाल समाज चुनाव : प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति विनोद अग्रवाल संरक्षक पद के लिए उतरे, अध्यक्ष पद के लिए प्रेमचंद गोयल

इस बार 17 अगस्त 2025 को होने वाले चुनाव संस्था के 1992 के संविधान के अनुसार कराए जा रहे हैं, जिसके तहत केवल 7 पदों पर ही मतदान होगा। सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं। अभी तक 21 पदों पर चुनाव कराए जाते रहे हैं।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh (46)
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में कुलीनों की संस्था श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के चुनाव अब हाईप्रोफाइल हो चले हैं। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही समाजजनों द्वारा इसका विरोध शुरू कर दिया गया। इसके कारण मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति विनोद अग्रवाल को संरक्षक पद के लिए मैदान संभालना पड़ा। वहीं, मार्गदर्शक मंडल में शामिल प्रेमचंद गोयल को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना पड़ रहा है।

समाजजन इस चुनाव का विरोध ना करें और संस्था की गरिमा भी बनी रहे इसके लिए संस्था के वरिष्ठजनों ने एक तरकीब सोची। इसके लिए बाकी के 5 पदों पर भी अग्रवाल समाज के कार्यक्रमाें में लाखों रुपए का चंदा देने वाले वरिष्ठजनों को भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए राजी कर लिया गया है।

7 पदों पर हो रहे चुनाव

इस बार 17 अगस्त 2025 को होने वाले चुनाव संस्था के 1992 के संविधान के अनुसार कराए जा रहे हैं, जिसके तहत केवल 7 पदों पर ही मतदान होगा। सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं। अभी तक 21 पदों पर चुनाव कराए जाते रहे हैं। जिसके कारण लंबे समय से संस्था में विवाद की स्थिति बनी हुई थी। कुछ सदस्य तो इसके चलते कोर्ट भी चले गए थे। जिसके बाद संस्था के पदाधिकारियों में हलचल मची और बैठकाें का दौर शुरू हुआ था। इन सभी उम्मीदवारों को पूर्व अध्यक्षों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। हालांकि इस चुनाव की घोषणा के साथ ही समाजजनों में ही विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैं। उनका कहना है कि चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं हो रही है। 

यह है चुनाव कार्यक्रम

अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा की गई है। नामांकन फार्म आठ से 10 अगस्त तक शाम पांच से सात बजे के बीच केंद्रीय समिति के हाईटेक कार्यालय, आंचल नगर, स्कीम 140, पीपल्याहाना से प्राप्त किए जा सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से - स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर मतदान होगा। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

agarwal samaj chunaav
अध्यक्ष पद के लिए प्रेमचंद गोयल ने भरा नामांकन

ये बड़े लोग उतरे हैं मैदान में

  1. प्रमुख संरक्षक – विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप)
  2. अध्यक्ष – प्रेम गोयल (गोयल ग्रुप)
  3. उपाध्यक्ष – टीकमचंद गर्ग (कल्याण ग्रुप) एवं रमेश मित्तल (मेडिकैप्स)
  4. महामंत्री – पवन सिंघानिया (माेयरा सरिया)
  5. कोषाध्यक्ष – प्रकाश अग्रवाल (मोमबत्ती)
  6. संयोजक कम सहमंत्री – जगदीश गोयल (बाबा श्री)

10 अगस्त को होगी वैध उम्मीदवारों की घोषणा

निर्वाचन अधिकारी राम ऐरन के मुताबिक नामांकन फार्म 10 अगस्त तक शाम 5 से 7 बजे के बीच जमा किया जा सकेगा। 10 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच के बाद रात 8 बजे वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। 12 अगस्त को शाम 5 से 7 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। उसी दिन रात 8 बजे अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। स्नेह नगर स्थित 'अग्रसेन भवन पर मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

अब 7000 लोग नहीं डाल पाएंगे वोट

असल में अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के 1992 के संविधान के मुताबिक केवल 7 पदों पर ही चुनाव हो सकते हैं। साथ ही इसके वार्षिक सदस्य नहीं बनाए जा सकते। समाज से जुड़े वरिष्ठों का कहना है कि अब चूंकि संविधान के मुताबिक 7 पदों पर चुनाव हो रहे हैं तो फिर केवल 1500 लोग ही वोट डाल पाएंगे। ऐसी स्थिति में जो 7000 सदस्य हैं वे वोट नहीं डाल पाएंगे। 

यह प्रमुख लोग हैं इस संस्था में

श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति में शहर व मध्यप्रदेश के जो बड़े लोग शामिल हैं उनमें प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप), संरक्षक गिरीश अग्रवाल, प्रमुख परामर्शदाता प्रेमचंद गोयल, प्रमुख सलाहकार संतोष गोयल, चेरयमेन सदस्यता व उत्सव समिति अरविन्द बागड़ी, प्रमुख समन्वयक संजय बांकड़ा, प्रमुख समन्वयक सेवा प्रकल्प किशोर गोयल, निवृतमान अध्यक्ष गोविन्द सिंघल, पूर्व अध्यक्ष राम ऐरन, गणेश गोयल, पीडी अग्रवाल (महू), कुलभुषण मित्तल (कुक्की) शामिल हैं।

अग्रवाल समाज की इस कार्यकारिणी पर उठे थे सवाल

श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति में अध्यक्ष राजेश बंसल (पंप), उपाध्यक्ष नारायण अग्रवाल (420 पापड़), महामंत्री पवन सिंघल (क्रेन), महिला उपाध्यक्ष पुष्पा किशन गुप्ता, संयोजक नवीन बागडी, सहमंत्री अरविन्द अग्रवाल (वेल्यूअर), कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल (इंजि.), सह संयोजक प्रयोग गर्ग हैं। वहीं, कार्यकारिणी में दिनेश बंसल (जूनी इन्दौर), रितेश मित्तल (बारदान), महेश अगवाल (वेल्युअर), मनोज अग्रवाल (अन्नपूर्णा) संदीप गोयल (ऑटो), नितिन अग्रवाल (एयरपोर्ट), राजेश मित्तल (मालवा मिल), संजय बद्रुका (प्रापटी), केके गोयल (कान्ट्रेक्टर), शरद गोयल (जनपद) और महिला कार्यकारणी पिंकी रवि अग्रवाल, राधा राजेन्द्र अग्रवाल व प्रज्ञा निलेश अग्रवाल शामिल हैं।

अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति का यह है सलाहकार मंडल

संस्था के सलाहकार मंडल में अविनाश अग्रवाल (ओएस्टर), संजय अग्रवाल (नखराली ढाणी), नितिन अग्रवाल (महू), प्रवेश अग्रवाल (सोम्या ग्रुप), विनोद सिंघानिया, जगदीश अग्रवाल (बाबाश्री), प्रकाश अग्रवाल (मोमबत्ती), मदन अग्रवाल (गरोठ), नीतिन अग्रवाल (अपेक्स) के अलावा संरक्षक एवं मार्गदर्शक टीकमचंद गर्ग (केटी), दिनेश मित्तल (मित्तल कॉर्प.), पवन सिंघानिया (मोयरा), सुभाष अग्रवाल (बजरंग आईल), विष्णु बिंदल निलेश अग्रवाल (सजन प्रभा), ओमप्रकाश बंसल (पंप), सीताराम मित्तल (नीमच वाला), बालकिशन छाबछरिया (बल्लु भैया) भी जुड़े हैं।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इंदौर चुनाव अग्रवाल समाज संस्था नामांकन