अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की हरप्रीत होरा का भी निधन, पति के पास लंदन जा रही थीं

अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में इंदौर की हरप्रीत होरा का भी निधन हो गया। वह राज मोहल्ला, इंदौर के निवासी होरा परिवार की बहू थीं और अपने पति और बेटे के पास लंदन लौटने के लिए यात्रा कर रही थीं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
ahmedabad-plane-crash-harpreet-hora-indore-passed-away
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अहमदाबाद में हुई दुखद प्लैन क्रैश घटना में मरने वाले यात्रियों में इंदौर की हरप्रीत होरा भी थीं। हरप्रीत इंदौर के राज मोहल्ले में रहने वाले होरा परिवार की बहू थीं। उनके पति राबी होरा और बेटा लंदन में ही रहते हैं। वह उन्हीं के पास वापस लंदन लौट रही थीं और इस दुखद घटना की शिकार हो गईं। उनके परिजनों ने मौत की पुष्टि की है।

मूल रूप से अहमदाबाद की ही थीं हरप्रीत

हरप्रीत मूल रूप से अहमदाबाद की रहने वाली थीं और उनका मायका अहमदाबाद ही था। उनके परिजन राजेंद्र सिंह होरा ने बताया कि वह वहां पर अपने परिवार और पिता से मिलने के लिए गई थीं। इसके बाद उन्हें लंदन लौटना था। बताया जा रहा है पहले टिकट 19 जून का था लेकिन बेटे का जन्मदिन 16 जून होने के चलते इसे पहले कराया और यह घटना हो गई।

पति लंदन से आ रहे इंदौर

जानकारी के अनुसार पति लंदन से लौट रहे हैं और वह इंदौर आएंगे और यहां से सभी परिजन फिर अहमदाबाद जाएंगे। इस घटना से सभी स्तब्ध हैं। मायके और ससुराल दोनों ही जगह हरप्रीत की मौत से सन्नाटा पसरा है। यात्रियों की लिस्ट में वह 65वें नंबर थीं।

बता दें कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में अब तक 265 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर और क्रू मेंबर्स थे, जबकि 5 मृतक उस मेडिकल हॉस्टल से थे, जहां विमान गिरा था। बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर विमान गिरने के समय वहां 50 से अधिक लोग मौजूद थे, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हॉस्टल में कितनी मौतें हुई हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे और सबसे पहले घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद वे सिविल अस्पताल गए, जहां उन्होंने करीब 10 मिनट तक पीड़ितों से मुलाकात की।

thesootr links

अहमदाबाद विमान हादसा | Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash news hindi | Gujarat News | MP News | Indore News

MP News Indore News मध्य प्रदेश Gujarat News Ahmedabad Plane Crash ahmedabad plane crash news hindi अहमदाबाद विमान हादसा