अक्षय बम को ढूंढने के लिए पुलिस सोई, कांग्रेस जागी- ढूंढने के लिए 55 सदस्यीय दल बनाया, बम रिवीजन में गए

10 मई को बम पिता पुत्र को इंदौर जिला कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना था। लेकिन वह नदारद रहे। इसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। वह झूठ बोलकर कोर्ट में नहीं गए कहा था कि पारिवारिक कारण है लेकिन वह जानापाव में राजनीतिक आयोजन में शामिल रहे।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
2024-05-16T143838.627.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता @ INDORE. कांग्रेस से ऐनवक्त पर हाथ छोड़कर भागे प्रत्याशी अक्षय बम ( Akshay bom ) का गिरफ्तारी वारंट जारी है और द सूत्र ने प्रमुखता से खबर चलाई कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने की जगह सुरक्षा दे रही है। इस खबर के बाद कांग्रेस ने एक 55 सदस्यीय दल बनाया है और कहा है कि हमे जैसे ही जहां भी बम दिखेंगे इसकी सूचना पुलिस को देंगे। उधर अक्षय बम हत्या के प्रयास की लगी 307 धारा के फैसले के खिलाफ रिवीजन में चले गए हैं। 

अक्षय बम को लेकर कांग्रेस ने यह बनाया दल 

10 मई को बम पिता पुत्र को इंदौर जिला कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना था। लेकिन वह नदारद रहे। इसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। वह झूठ बोलकर कोर्ट में नहीं गए कहा था कि पारिवारिक कारण है लेकिन वह जानापाव में राजनीतिक आयोजन में शामिल रहे। वहीं 13 मई को वोट डालने भी गए। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं मप्र राजीव विकास केंन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का भगोड़ा लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार एवं धारा 307 का आरोपी मुल्जिम अक्षय बम जिसने कांग्रेस पार्टी की पीठ पर छुरा घोपा, इस धोखेबाज, गद्दार को गिरफ्तार करवाने के लिए कांग्रेस द्वारा 55 सदस्यीय निगरानी उड़न दस्ते का गठन किया गया है। यह उड़न दस्ता अपने-अपने क्षेत्रो मे धारा 307 के मुल्जिम अक्षय बम की निगरानी रखेगा। वहीं जहां भी बम दिखेगा इसकी जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर 0731-2522500 या संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को या फिर पुलिस कमिश्नर नम्बर 7049100306, उप-पुलिस कमिश्नर नम्बर 7049100411 को देकर गिरफ्तार करवाने मे सहयोग करेगा।

बम के पोस्टर लगाएगी शहर कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि आने वाले दिनों में अक्षय कांति बम अगर नहीं मिलता है तो लापता अक्षय बम के पोस्टर शहर में कांग्रेस द्वारा लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ ही अक्षय बम के विदेश भागने के आसार को लेकर बम के पासपोर्ट को भी निरस्त करने की मांग की जा रही है। वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि एक तरफ तो पुलिस गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से लगातार अक्षय बम की तलाश करने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ अक्षय बम को ही पुलिस की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई है जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है।

17 साल पुराने केस में पिता-पुत्र का हुआ है वारंट, बम रिवीजन में गए

इंदौर जिला कोर्ट ने अक्षय बम और उनके पिता कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 17 साल पुराने मामले में उनके खिलाफ धारा 307 बढ़ाई गई थी, जिसके बाद उन्हें 10 मई को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वे नदारद रहे। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा की 30 नंबर कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी थी। इसके बाद अब बम ने बुधवार को इस मामले में रिवीजन याचिका दायर कर दी है, इसमें 24 मई को सुनवाई संभावित है। वहीं केस में फरियादी युनुस खान ने पुलिस को पत्र लिखकर मांग की है कि पुलिस की सुरक्षा हटाई जाए, क्योंकि इसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है।

कांग्रेस ने इन 55 सदस्यीय नेताओं व कार्यकर्ताओं को बनाया है उड़नदस्ता

देवेंद्र सिंह यादव, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी, मुकेश ठाकुर, हिमांशु यादव, गट्टू यादव, नीतिश भारद्वाज, राजू पाल, जय शुक्ला, भूपेंद्र केतके, जगदीश जाम्बेकर, दिलीप ठक्कर, दिनेश तंवर, विनोद जगताप, पी.के उपाध्याय, आलमगीर मंसूरी, राजीव शर्मा, यशपाल गहलोत, रमेश घाटे, चंदन सोनकिया, रवि विश्वकर्मा, पप्पू यादव, राजू बजरंगी, मोहन चौहान, अलीम शेख, सिराज खान, धर्मेंद्र ठाकुर, राजू यादव, सरफराज अंसारी, इसरार खान, राजीव शर्मा, पीयूष भीटे, शहजाद हुसैन, सुनील सिंह अवधिया, राजेश जायसवाल, विनोद वर्मा, ओमप्रकाश लाहौरी, संजय यादव, शकील ठेकेदार, घनश्याम जोशी, दानिश खान, हर्ष जैन, सरदारमल जैन, उमेश बघेल, सुधीर जैन, राजा जोगी, कालू रत्नाकर, दीपक छाबड़ा, दीपक वानखेड़े, विजय बौरासी, खलील मुल्तानी, यतींद्र वर्मा, शहजाद हुसैन और सुनील कश्यप है।

इंदौर जिला कोर्ट द सूत्र गिरफ्तारी वारंट जारी अक्षय कांति बम अक्षय बम akshay bOM