/sootr/media/media_files/2025/07/15/congres-mla-2025-07-15-09-45-35.jpg)
मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल ने एक बार फिर कानून को अपनी जेब में रख लिया। 13 जुलाई की रात, बिना नंबर की तेज रफ्तार SUV से जोबट थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे दो कॉन्स्टेबल्स को टक्कर मारते हुए खंभे से टकरा गई।
दरअससल कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया और राकेश अनारे बस स्टैंड रात्रि गश्त कर रहे थे। अचानक एक बेकाबू SUV उनकी ओर तेजी से बढ़ी। कार को अपनी ओर आता देख कॉन्स्टेबल अनारे ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने वाहन उनकी तरफ ही मोड़ दिया। दोनों जान बचाकर भागे, लेकिन कार अनारे को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे से जा भिड़ी।
विधायक पुत्र चला रहा था कार
इस हादसे में कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया को कमर, चेहरे और पैर में चोटें आईं। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर से गोल स्तंभ की रेलिंग, दीवार और CCTV खंभा तक टूट गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने चालक की पहचान पुष्पराज पटेल के रूप में की। पुष्पराज पटेल कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल का बेटा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पहले भी विवादों में रहा है पुष्पराज पटेल
यह पहली बार नहीं है जब पुष्पराज का नाम विवादों में आया हो। पिछले साल उस पर 25 वर्षीय युवती दामिनी ठाकुर को आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगा था। घटना 13 सितंबर 2024 की थी। युवती की खुदकुशी के बाद उस पर FIR दर्ज की गई थी, लेकिन तब भी केस को लेकर कार्रवाई ढीली रही थी।
ऐसे समझिए पूरी खबर
|
नेता और नेता पुत्रों की दबुंगई के हालिया मामले
मध्यप्रदेश में लगातार नेताओं और उनके बेटों की दबंगई की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जो न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सत्ता के नशे में चूर राजनीतिक परिवारों की सोच को भी उजागर करती है।
1 अप्रैल 2024 को भोपाल में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल ने एक बाइकर पर हमला कर दिया। रेस्तरां के बाहर कर्मचारियों को खुलेआम धमकी देते हुए बोला कि हम तुम्हें और तुम्हारे रेस्टोरेंट को देख लेंगे। जब पुलिस ने FIR की, तो मंत्रीजी ने बेटे के बजाय चार पुलिसकर्मियों को ही सस्पेंड करवा दिया। कांग्रेस ने तो सवाल उठाए ही, लेकिन खुद बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को भी कहना पड़ा कि कोई भी गुंडागर्दी का हकदार नहीं।
28 मार्च 2025 को ग्वालियर में वार्ड-19 की पार्षद के पति बलबीर सिंह तोमर और उनके बेटे योगेश व छोटू ने उज्जैन पुलिस के एक कॉन्स्टेबल सहित तीन युवकों को देर रात जमकर पीटा। वजह? कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड से बहस। हमला इतना गंभीर था कि बंदूक के बट का इस्तेमाल किया गया, लेकिन कार्रवाई सीमित और रस्मी रही।
10 अप्रैल 2025 को देवास में सत्ता के अहंकार ने आस्था पर हमला किया। बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने रात 12 बजे मंदिर गेट खुलवाने की जिद में पुजारी को पीट दिया। पुजारी ने साफ मना कर दिया तो साथ आया जितेंद्र राघव गाली-गलौज पर उतर आया। बाद में धमकी भरे कॉल और CCTV फुटेज सामने आए। इस मामले में भी FIR तो दर्ज हुई, लेकिन बाद में पुजारी ने बयान पलट दिया।
24 और 25 मई 2025 को अशोकनगर में बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव और उनके समर्थकों ने साइकिल विवाद के चलते पड़ोसी के घर घुसकर महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा। बच्चों की साइकिल की स्पीड पर हुई आपत्ति इतनी भारी पड़ी कि यादव और उसके समर्थकों ने घर में घुसकर मारपीट की। मामला पुलिस तक पहुंचा, FIR दर्ज हुई, लेकिन बीजेपी की ओर से केवल एक शो-कॉज नोटिस जारी हुआ।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | कांग्रेसी नेता की दबंगई | अलीराजपुर | बीजेपी नेता की गुंडागर्दी | Mp Politics | MP Politics News