अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए चुनावी घमासान तेज हो गया है। इस सीट पर 10 जुलाई को चुनाव होने वाला है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी शोर आज सोमवार (8 जुलाई) शाम को थम जाएगा। कल (9 जुलाई) को यहां मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना होंगे। बुधवार (10 जुलाई ) को वोटिंग कराई जाएगी।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी 8 जुलाई को शाम पांच बजे से चुनावी शोर गुल थम जाएगा। कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को टिकट देते हुए भरोसा जताया है। बीजेपी ने कांग्रेस से आए कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है।
10 जुलाई को होगी वोटिंग
इस सीट के लिए 10 जुलाई 2024 को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को मतगणना होगी। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की थी।
72 बरस में 14 चुनाव, 11 बार कांग्रेस जीती
आंकड़ें देखें तो यह बीजेपी के पक्ष में जाते नहीं दिखते। 1951 से लेकर अब तक बीजेपी सिर्फ दो बार अमरवाड़ा सीट पर जीत दर्ज कर सकी है। 1990 में बीजेपी के मेहमान शाह उईके जीते थे।
2008 में बीजेपी के प्रेम नारायण ठाकुर जीतने में सफल हुए थे। इससे पहले वर्ष 1967 में भारतीय जनसंघ के एसजे ठाकुर ने चुनाव जीता था। 1951 से 2023 तक यहा 14 बार चुनाव हो चुका है, जिसमें 11 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
कौन हैं कांग्रेस के धीरन शाह इनवाती ?
धीरन शाह इनवाती राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं, लेकिन आचल कुंड दादा दरबार से जुड़े होने के कारण उनकी आदिवासी वोट बैंक में गहरी पैठ है। बटकाखापा सोसाइटी में वह सेल्समैन थे। उनका नाम AICC ने घोषित कर दिया है।
अमरवाड़ा से विधायक के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट
अमरवाड़ा विधानसभा सीट से लगातार तीन बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।
कांग्रेस को छोड़ने के साथ कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी ने कमलेश शाह को उपचुनाव में अमरवाड़ा से प्रत्याशी के तौर पर उतारा है।
10 जुलाई को रहेगा अवकाश
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान दिवस (10 जुलाई बुधवार) को सार्वजनिक और सामान्य अवकाश है। एमपी सरकार ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।
thesootr links