अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव ( Amarwada by election ) को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी ने अपने प्रत्याशी कमलेश शाह का नामांकन का दाखिल करवा दिया है। नामांकन दाखिल के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू मौजूद रहें । नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी ने आज छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री कमलेश शाह का नामांकन-पत्र दाखिल कराया... pic.twitter.com/pbwVjXmoKS
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 18, 2024
विकास के लिए बीजेपी कृत संकल्पित- डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को छिंदवाड़ा में ऐतिहासिक विजय मिली है, इस विजय में अमरवाड़ा की जनता जर्नादन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। तीन बार विधायक रहे कमलेश शाह को बीजेपी ने अमरवाड़ा से अपना प्रत्याशी बनाया है।
अमरवाड़ा जीतेगी बीजेपी : वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अमरवाड़ा उपचुनाव से कमलेश शाह ने नामांकन जमा किया है। भगवान इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश कर रहे हैं, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण योजनाओं के कार्यों से प्रसन्न होकर अमरवाड़ा की जनता उपचुनाव में बीजेपी पर वोटों की बारिश करने जा रही है।
कमलेश शाह ने की थी बगावत
दरअसल अमरवाड़ा विधानसभा सीट से साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से कमलेश शाह ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसके चलते ये उपचुनाव होने जा रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक