अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होंगे उपचुनाव

चुनाव आयोग ने सोमवार यानी 10 जून को देशभर की कुल 13 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव की तारीख का ऐलान किया है। इसमें अमरवाड़ा भी शामिल हैं। तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
SS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक यहां 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को काउंटिंग होगी। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट खाली हुई थी। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद दोनों नेता 18 जून तक अपने वर्तमान पदों से  इस्तीफा देंगे। शिवराज सिंह बुधनी से विधायक हैं। जबकि सिंधिया राज्यसभा सदस्य हैं।

आचार संहिता हुई लागू

चुनाव आयोग ने सोमवार यानी 10 जून को देशभर की कुल 13 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव की तारीख का ऐलान किया है। इसमें अमरवाड़ा भी शामिल हैं। तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता केवल अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ही लागू रहेगी। छिंदवाड़ा की बाकी विधानसभाओं पर आचार संहिता का असर नहीं रहेगा।

जानें क्या कहते हैं नियम

नियमानुसार कोई सांसद या विधायक एक ही पद पर रह सकता है। रिजल्ट के 14 दिन में इस्तीफा देना होता है। हालांकि इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा बाद में की जाती है।

जानें कब, क्या होगा

  • 14 जून से नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे
  • 21 जून नॉमिनेशन भरने की अंतिम तारीख है।
  •  26 जून तक कैंडिडेट नाम वापस कर सकेंगे।
  •  10 जुलाई को वोटिंग होगी।
  • मतगणना की तारीख 13 जुलाई है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Suicide Case : Home Loan चुकाने के लिए अपनाया शार्ट कट, फिर कर लिया सुसाइड

शिवराज सिंह चौहान चुनाव आयोग ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा अमरवाड़ा विधानसभा सीट