/sootr/media/media_files/2025/08/14/annada-2025-competition-winners-announcement-2025-08-14-11-40-37.jpg)
अनोखी, अद्भुत और डिजिटल वर्ल्ड में सबसे जुदा, सबसे अलग 'द सूत्र' की अन्नदा प्रतियोगिता 2025 का सफर अब समापन बेला में आ पहुंचा है। 'द सूत्र' ने आधी आबादी को वो जगह दी, जिससे अब तक महिलाएं महरूम थीं। सही मायने में हमने महिलाओं के हुनर और उनकी प्रतिभा को सीधे देश की जनता से रू-ब-रू कराया।
हमारा मकसद सिर्फ इतना था कि बहनों का टैलेंट आप तक पहुंचे और उन्हें वो मान-सम्मान मिले, जिसकी वो हकदार हैं। इसी कड़ी में 'अन्नदा-2025' प्रतियोगिता के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र समेत देशभर के सभी राज्यों की महिलाओं ने अपने हुनर का जौहर दिखाया है, जिसमें से विनर्स का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि हमने वादा किया था 400 महिलाओं को गारंटीड इनाम मिलेंगे।
ज्यूरी ने चुने विजेता
अन्नदा 2025 में लाखों महिलाओं ने भागीदारी की। बहनों ने डांस, मिमिक्री, भजन, गाना, शायरी, जोक, गेम, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, एक्टिंग, पेंटिंग, खेती-किसानी और सभी तरह की प्रतिभा और हुनर का सोशल मीडिया पर रील के माध्यम से प्रदर्शन किया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा के बीच विजेताओं का चयन मुश्किल था, जिसके लिए हमारी ज्यूरी को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए मैरिट के आधार पर ज्यूरी ने इस प्रतियोगिता के विजेताओं को चुना है।
लविशा ने जीता डेढ़ लाख का इनाम
इस प्रतियोगिता में राजस्थान के बारां की लविशा कश्यप ने डेढ़ लाख रुपए का पुरस्कार जीता है। महज 3 साल की छोटी सी उम्र में लविशा ने ये इनाम जीता है। उन्होंने गणेश जी की मूर्ति मिट्टी से बनाते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसे देशभर के लोगों ने सराहा और रील को लाखों व्यूज मिले।
लविशा इतने करीने से अपनी इस कला का प्रदर्शन कर रही हैं कि देखने वाले देखते ही रह जा रहे हैं। वहीं, भोपाल की रश्मि गोल्या ने प्रतियोगिता में एक लाख रुपए का इनाम जीता है। गोल्या ने अपनी रील में बिना कुछ बोले इशारों से ये बताया है कि जब आप किसी से बातचीत कर रहे हों तो ऐसी कौन सी पांच बॉडी लैंग्वेज हैं, जो इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। रश्मि की इस रील को भी लोगों ने खूब पसंद किया है।
महिलाओं को मिले गारंटीड इनाम
उज्जैन की खुशी, भोपाल की सीमा व्यास, श्योपुर की नीलू शर्मा को 21-21 हजार रुपए की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। अन्नदा-2025 में कोटा की उमा कुमारी, अजमेर की दीक्षा दधीचि को भी 11-11 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही भोपाल की रिदिमा सिंह को 5 हजार रुपए की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
अन्नदा-2025 प्रतियोगिता के विजेताओं का ऐलान
अन्नदा 2025 | annada 2025