IAS अनूपम राजन का प्रमोशन, सौंपा गया नया दायित्व

मध्यप्रदेश शासन ने आदेश जारी करते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और 1993 बैच के आईएएस अनूपम राजन को पदोन्नत किया है। यह पदोन्नति 1 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश शासन ने आदेश जारी करते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और 1993 बैच के आईएएस अनूपम राजन को पदोन्नत किया है। अब वे मुख्य सचिव वेतनमान में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग एवं उद्योगिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

नए पद पर कार्यभार

thesootr

जारी आदेश के अनुसार अनूपम राजन को उनके मौजूदा कार्यों के साथ-साथ राजस्व मंडल, अध्यक्ष के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह पदोन्नति 1 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी। यह आदेश मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है। इसमें सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

FAQ

1. अनूपम राजन को कौन-सा नया दायित्व सौंपा गया है?
अनूपम राजन को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत करते हुए उच्च शिक्षा विभाग और उद्योगिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) का दायित्व दिया गया है। साथ ही, उन्हें राजस्व मंडल, अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
2. यह पदोन्नति कब से प्रभावी होगी?
यह पदोन्नति 1 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी।
3. यह आदेश किसके नाम से जारी किया गया है?
यह आदेश मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News MP Government मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश शासन का आदेश mp ias news IAS Anupam Rajan