भोज यूनिवर्सिटी ( Bhoj University ) में ज्यादा डिमांड वाले कोर्सेस में से एक बीएड के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीएड के लिए 11 अक्टूबर तक आवेदन किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक बीएड के दो वर्षीय संपूर्ण पाठ्यक्रम की फीस 30 हजार रुपए रखी गई है। हालांकि इसके अलावा रजिस्ट्रेशन फीस 800 रुपए भी ली जाएगी।
योग्यता
जानकारी के मुताबिक इस कोर्स के लिए यूजी/पीजी 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। वहीं, इंजीनियरिंग या समतुल्य अर्हता ( equivalent qualification ) वाले कोर्स के लिए 55 प्रतिशत अंकों होना जरूरी है।
कब होगी प्रवेश परीक्षा
आपको बता दें कि बीएड में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसी के साथ छात्रों को आवंटित ऑनलाइन केंद्रों की सूचना अलग से एमपी ऑनलाइन ( mp online ) के माध्यम से दी जाएगी।
डीएलएड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इधर, डीएलएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम 2024-26 ( D.El.Ed Two Year Course 2024-26 ) के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए अर्हता हायर सेकेंडरी ( higher secondary ) 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसी के साथ किसी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त प्राथमिक स्कूल में अध्ययन का अनुभव और वर्तमान में नियमित शिक्षक के रूप में कार्यरत होना भी अनिवार्य है। बता दें कि इस संपूर्ण कोर्स की फीस 19 हजार 200 रुपए है। इसकी परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
एनसीटीई के लिए काउंसलिंग शुरू
उच्च शिक्षा विभाग ( Higher Education Department ) ने भी एनसीटीई के कोर्सेस में एडमिशन ( Admission in NCTE courses ) के लिए शनिवार से काउंसलिंग फिर से शुरू कर दी। इसके मुताबिक नये रजिस्ट्रेशन अब 18 सितंबर तक किए जाएंगे। इसी के साथ उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन ( verification ) भी इसी अवधि में होगा।
किन कोर्स के लिए शुरू हुई काउंसलिंग
एनसीटीई के कोर्सेस में बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएड और बीएलएड अंशकालिक पाठ्यक्रम ( Part-time courses ) शामिल है।
आईबीपीएस ऑफिसर स्केल-I के नतीजे जारी, इस लिंक से करें चेक
कब जारी होगी मेरिट लिस्ट
काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट 20 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद मेरिट और वरियता के अनुसार एक्स्ट्रा राउंड में सीट अलॉटमेंट 26 सितंबर को होगा। इसके बाद प्रवेश के लिए अभ्यर्थी द्वारा फीस का भुगतान 26 से 30 सितंबर के बीच किया जाएगा।
फिर जिन अभ्यर्थियों ने एडमिशन ले लिया है वे संबंधित हेल्प सेंटर पर जाकर ओरिजनल डॉक्यूमेंट का फिर से वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों के द्वारा मूल टीसी जमा करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर है।