/sootr/media/media_files/Rti3cLlawLgYnkMLvHRI.jpg)
मप्र लोक सेवा आयोग
मप्र लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी के उम्मीदवार एक बार फिर परेशान हैं....उम्मीदवारों की परेशानी की वजह इस बार रिजल्ट नहीं है....इस बार उम्मीदवार परेशान हैं राज्य सेवा परीक्षा 2024 के ऑनलाइन फॉर्म फिल न हो पाने से। दरअसल लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के लिए आवेदन की जो लास्ट डेट डिक्लेयर की है वो है 18 फरवरी लेकिन उम्मीदवारों का कहना है कि पीएससी का सर्वर लगातार स्लो चल रहा है जिसकी वजह से उम्मीदवार एग्जाम के लिए एप्लाई नहीं कर पा रहे हैं...ऐसे में उम्मीदवारों की मांग है कि एप्लिकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट कम से कम एक हफ्ते के लिए बढ़ाई जानी चाहिए। इतना ही नहीं पीएससी के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करते हैं वो जानते हैं कि एप्लीकेशन तभी सबमिट होती है जब आपका समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो...उम्मीदवारों की ये भी शिकायत है कि समग्र पोर्टल भी काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से फॉर्म सबमिट हो ही नहीं सकता। अब उम्मीदवारों के लिए थोड़ी राहत की बात यहां ये है कि द सूत्र ने जब इस मामले पर पीएससी के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई से बात की तब उनका कहना है कि वो इस मामले को चेक कर रहे हैं।
वीडियो और भी हैं...
https://youtu.be/NOZVveRS8Tw?si=YkwMg8QjtRQ2-AlC
https://youtu.be/hyiLN32N5Og?si=vw5l_BOXnIr_hrM2