दो उलझनों के बीच झूल रही अर्चना तिवारी केस की मिस्ट्री, भोपाल में मिली लास्ट लोकेशन और उमरिया में बैग

कटनी की अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए रवाना हुईं, लेकिन 8 अगस्त को उनकी ट्रेन कटनी स्टेशन पर पहुंचने के बावजूद वह नहीं उतरीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आखिरी लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश शुरू की है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

author-image
Kaushiki
New Update
archana tiwari missing case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी की अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए कटनी के लिए रवाना हुईं लेकिन वह घर ही नहीं पहुंची।

8 अगस्त को जब उनकी ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन पहुंची तो अर्चना वहां नहीं उतरीं और उनका कहीं कोई पता नहीं चला। उनकी तलाश के दौरान एक रहस्यमय सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वह हॉस्टल से बाहर निकलते हुए किसी से फोन पर बात कर रही हैं। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

Katni Archana Tiwari Missing Case: Civil Judge Aspirant Missing From Train  Last Location In Bhopal - Amar Ujala Hindi News Live - Archana Tiwari  Missing:इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में आखिरी

अर्चना तिवारी का आखिरी ट्रैक

खबरों के मुताबिक, अर्चना की आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर 10:20 बजे पाई गई। इसके बाद से पुलिस की जांच वहां से आगे बढ़ी है। हालांकि, एक यात्री ने दावा किया कि उसने अर्चना को नर्मदापुरम में भी देखा था।

इसके अलावा, उमरिया में उनका बैग भी मिला है लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला। कटनी पुलिस ने अर्चना के परिजनों की ओर से उसे ढूंढने के लिए एक उचित इनाम की घोषणा भी की है।

ये खबर भी पढ़ें... चलती ट्रेन से भोपाल में रहस्यमयी तरीके से लापता हुई युवती, जानें क्या है पूरा मामला?

सीसीटीवी फुटेज और आखिरी कॉल

अर्चना तिवारी का हॉस्टल से निकलने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वह ऑरेंज कॉलर की ड्रेस में बैग लेकर कटनी के लिए निकल रही हैं। इस दौरान वह फोन पर बात कर रही हैं।

उनका आखिरी संवाद उनकी चाची से हुआ था, जो भोपाल में था। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

अर्चना का पेशेवर जीवन

अर्चना तिवारी की पढ़ाई जबलपुर से हुई थी और उसने वहां तीन साल तक हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी की थी। इसके बाद, सिविल जज की तैयारी के लिए वह पिछले आठ महीने से इंदौर में रहकर कोचिंग कर रही थीं। अर्चना के चाचा बाबू प्रकाश तिवारी ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थीं और उनका लक्ष्य सिविल जज बनने का था।

अर्चना की तलाश

खबरों के मुताबिक, अर्चना के ममेरे भाई ने पुलिस को शिकायत दी लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। उमरिया में उनका बैग मिला है और वहां के यात्रियों ने बताया कि उन्होंने अर्चना को भोपाल तक देखा था।

एक अन्य यात्री ने नर्मदापुरम तक अर्चना को देखा था। पुलिस इन दोनों स्थानों पर तलाश कर रही है, लेकिन अर्चना का कोई पता नहीं चल पाया है।

सूचना देने वालों को इनाम

खबरों के मुताबिक, कटनी पुलिस ने अर्चना तिवारी की सूचना देने वालों को उचित इनाम देने का ऐलान किया है और उनकी पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिया है। जांच फिलहाल भोपाल, नर्मदापुरम और उमरिया में जारी है, जहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...  कांग्रेस की नजरें अब MP की वोटर लिस्ट पर, चुनाव चोरी का करेंगे खुलासा! ये है मास्टर प्लान

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

महिला सिविल जज | रक्षाबंधन 2025 | Raksha Bandhan | Madhya Pradesh

अर्चना तिवारी