/sootr/media/media_files/mUHRqvhbtM784n8sx5ML.jpg)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे हुजूर विधानसभा के ग्राम पंचायत चौपड़ा कला का एक वीडियो सामने आ रहा है। वीडियो में साफतौर दिखाई दे रहा है कि कैसे बल्लिया लगाकर और अस्थाई टीनशेड डालकर बारिश के बीच अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। जब अस्थाई टीनशेड डालकर अंतिम संस्कार करने की वजह जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि यहां श्मशान घाट नहीं है।
अंतिम सफर भी मुश्किल भरा...बल्लियां-टीन लगाकर अंतिम संस्कार
— TheSootr (@TheSootr) July 20, 2024
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा में बारिश की वजह से लोगों को चिता पर अस्थाई टीनशेड डालकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। मामला ग्राम पंचायत चौपड़ा कला का है। यहां श्मशान घाट नहीं है। इसका वीडियो सामने आया है,… pic.twitter.com/bZjkmhjKZh
ग्राम पंचायत चौपड़ा कला का मामला
हुजूर विधानसभा के ग्राम पंचायत चौपड़ा कला में मृतक ट्रैवल्स ऑपरेटर के परिजन और गांव के लोगों ने चिता के चारों ओर बल्लियां गाड़ दी और इसके ऊपर टीन रखकर चिता आग के हवाले कर दी गई। इस बीच शुरू बारिश ने लोगों के इंतजाम पर पानी फेर दिया, लोग बड़ी मुश्किल से अंतिम संस्कार की रस्में निभाकर घरों को लौटे।
पूर्व सीएम दिग्विजय ने उठाए सवाल
पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने यही वीडियो शनिवार सुबह अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर सरकारी सिस्टम को घेरा है। हालांकि, उन्होंने पहले वाली पोस्ट डिलीट की, थोड़ी देर बाद फिर इसे पोस्ट किया। दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, भाजपा की डबल इंजन सरकार का नमूना। कथित विकास की जमीनी हकीकत देखिए, राजधानी भोपाल से सटी ग्राम पंचायत चौपड़ा कला में श्मशान घाट नहीं है। ग्रामीणों को बरसते पानी में जुगाड़ कर शव दाह करना पड़ता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक