मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे हुजूर विधानसभा के ग्राम पंचायत चौपड़ा कला का एक वीडियो सामने आ रहा है। वीडियो में साफतौर दिखाई दे रहा है कि कैसे बल्लिया लगाकर और अस्थाई टीनशेड डालकर बारिश के बीच अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। जब अस्थाई टीनशेड डालकर अंतिम संस्कार करने की वजह जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि यहां श्मशान घाट नहीं है।
ग्राम पंचायत चौपड़ा कला का मामला
हुजूर विधानसभा के ग्राम पंचायत चौपड़ा कला में मृतक ट्रैवल्स ऑपरेटर के परिजन और गांव के लोगों ने चिता के चारों ओर बल्लियां गाड़ दी और इसके ऊपर टीन रखकर चिता आग के हवाले कर दी गई। इस बीच शुरू बारिश ने लोगों के इंतजाम पर पानी फेर दिया, लोग बड़ी मुश्किल से अंतिम संस्कार की रस्में निभाकर घरों को लौटे।
पूर्व सीएम दिग्विजय ने उठाए सवाल
पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने यही वीडियो शनिवार सुबह अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर सरकारी सिस्टम को घेरा है। हालांकि, उन्होंने पहले वाली पोस्ट डिलीट की, थोड़ी देर बाद फिर इसे पोस्ट किया। दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, भाजपा की डबल इंजन सरकार का नमूना। कथित विकास की जमीनी हकीकत देखिए, राजधानी भोपाल से सटी ग्राम पंचायत चौपड़ा कला में श्मशान घाट नहीं है। ग्रामीणों को बरसते पानी में जुगाड़ कर शव दाह करना पड़ता है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें