इंदौर में चेकअप के दौरान आसाराम को निकले दो ब्लॉकेज, एंजियोप्लास्टी की सलाह
अस्पताल में कराई गई इको और अन्य हार्ट जांचों में पता चला कि आसाराम की दो प्रमुख धमनियों में ब्लॉकेज है। डॉक्टर्स ने उसे एंजियोप्लास्टी करवाने की सलाह दी है।
नाबालिग और महिला से बलात्कार के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा स्वयंभू संत आसाराम शनिवार को इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था। 86 वर्षीय आसाराम की हालत को देखते हुए अस्पताल में डॉक्टर्स के एक विशेष पैनल ने उसकी जांच की, जिसमें हृदय संबंधी गंभीर समस्याएं सामने आई हैं।
दो धमनियों में ब्लॉकेज, एंजियोप्लास्टी की सलाह
अस्पताल में कराई गई इको और अन्य हार्ट जांचों में पता चला कि आसाराम की दो प्रमुख धमनियों में ब्लॉकेज है। डॉक्टर्स ने उसे एंजियोप्लास्टी करवाने की सलाह दी है। इससे पहले भी उसकी एंजियोग्राफी हो चुकी है। डॉक्टरों के अनुसार यदि समय रहते इलाज न कराया गया, तो दिल से जुड़ी समस्याएं और बढ़ सकती हैं।
डॉक्टर्स पैनल की निगरानी में उपचार
अस्पताल में डॉक्टर्स की एक टीम ने उसकी पुरानी मेडिकल हिस्ट्री का अध्ययन किया। इसमें हार्ट, किडनी, लिवर, न्यूरोलॉजी, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं शामिल हैं। डॉक्टरों ने उम्र को देखते हुए नियमित निगरानी, दवाओं और आराम की सलाह दी है। उसे थोड़ी देर चलने पर सांस फूलने, चक्कर आने, सीने में दर्द और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं की शिकायत रहती है।
अस्पताल में इलाज के लिए इस तरह से पहुंचा आसाराम
उम्र बन रही चुनौती
डॉक्टर्स के अनुसार 86 वर्षीय आसाराम की उम्र के चलते उसकी इम्युनिटी कमजोर हो चुकी है। ऐसे में हार्ट से जुड़ी सर्जरी या प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने उसके इलाज की रिपोर्ट सौंप दी है। अब यह निर्णय प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर पर होगा कि उसे इलाज के लिए आगे कहां रेफर किया जाए।
हेल्थ चेकअप के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे
शनिवार दोपहर में आसाराम सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल पहुंचा था। वह यहां कार से उतरकर व्हील चेयर पर रहा और अस्पताल में करीब आधे घंटे तक रहा। यहां ईको और हार्ट से संबंधित विविध जांच हुई। इस दौरान उनके कई अनुयायी भी अस्पताल पहुंच गए। इसके पहले भी वह अंतरिम जमानत मिलने पर 19 फरवरी को भी अस्पताल में चेकअप के लिए आया था।
पूरे समय व्हील चेयर पर ही रहा
सफेद कुर्ते और केसरिया साफा पहने अस्पताल आए आसाराम करीब आधा घंटा रहा और पूरे समय व्हील चेयर पर ही था। जांच के दौरान फ्लोर पर बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। आसाराम की जांच के बाद डॉक्टर ने आगे उपचार लिखा है।
एक सप्ताह से इंदौर में ही आसाराम
जानकारी के अनुसार आसाराम करीब एक सप्ताह से इंदौर में ही है। दो दिन तक उन्होंने भक्तों से जमकर मुलाकात की। गुरु पूर्णिमा व उसके अगले दिन, दो दिनों में आश्रम में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे। सुरक्षा के लिए और कहीं मुलाकात का वीडियो वायरल नहीं हो इसके लिए सभी के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्राॅनिक आयटम बाहर ही रखवा लिए गए थे। राजस्थान हाईकोर्ट ने जनवरी में अंतरिम जमानत दी थी और इसके बाद लगातार समय बढ़ता गया। अभी 12 अगस्त तक जमानत मिली हुई है।