/sootr/media/media_files/2025/05/28/jlrPybZFWJlC2NoqSZGa.jpg)
मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (Jagannath Singh Raghuvanshi) के तंज भरे और विवादित बयानों ने प्रदेश की राजनीति (State Politics) में नया तनाव पैदा कर दिया है। मंगलवार को चंदेरी विधानसभा क्षेत्र (Chanderi Assembly Constituency) से विधायक जगन्नाथ सिंह ने जो भाषा का प्रयोग किया, वह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारे में बहस और आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है।
विवाद की शुरुआत
आरोप है कि अशोकनगर (Ashoknagar) जिला पंचायत के सीईओ IAS राजेश कुमार जैन (Rajesh Kumar Jain) ने फोन पर पंचायत कर्मियो और जनप्रतिनिधिओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और पंचायत सचिवों से गाली-गलौज की। इसी को लेकर सीईओ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत कर्मचारियों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई और राजनीतिक स्तर पर भी इस पर चिंता जताई गई।
विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को पत्र लिखकर इस सीईओ को हटाने की मांग की। रघुवंशी ने यहां तक कह दिया कि सिंधिया जी के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो हम उसकी जुबान खींच लेंगे।इस कदम से मामला और अधिक गरमा गया।
विधायक का विवादित बयान और वायरल वीडियो
IAS राजेश कुमार जैन पर भड़के विधायक जगन्नाथ रघुवंशी, देखें वीडियो⬇#JagannathSinghRaghuwanshi #IAS #RajeshKumarJain #Scindia #JyotiradityaScindia #MadhyaPradesh #viralvideo #TheSootr @Officejmscindia@Jagannath_raghu pic.twitter.com/eVR4pyFszQ
— TheSootr (@TheSootr) May 28, 2025
मंगलवार को जब विधायक ने जिला पंचायत सीईओ के वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, सिंधिया जी के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे।
विधायक ने आगे कहा, हमें ऐसा सांसद मिला है, यह हमारा सौभाग्य है।
यह बयान सोशल मीडिया पर हॉट केक की तरह वायरल हो गया है।
मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश
विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए। मुख्य सचिव ने भी कहा है कि उन्हें कलेक्टर और मुख्यमंत्री से पूरी जानकारी मिल चुकी है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
कलेक्टर का बयान
अशोकनगर के कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी टीम के कोई सदस्य नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
विवादित अधिकारी: जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का विवादों से पुराना नाता
राजेश जैन पहले भी विवादों में रहे हैं। शहडोल जिले में उनकी पदस्थापना के दौरान उनके काम और व्यवहार को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं और विधायकों ने विरोध जताया था। शहडोल के तीन विधायकों ने उनके खिलाफ शिकायतें दी थीं। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने भी उनकी कार्यशैली पर असंतोष जाहिर किया था। जिला पंचायत सदस्यों ने उन्हें हटाने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया था।
लगातार विरोधों के चलते सितंबर 2024 में उनका तबादला शहडोल से मंदसौर कर दिया गया। वर्तमान में वे पिछले तीन महीनों से अशोकनगर में पदस्थ हैं और फिर विवादों में फंसे हुए हैं।
घटना के प्रमुख बिंदु
-
जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन ने वीडियो कॉल पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
-
विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की।
-
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए।
-
कलेक्टर ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।
-
राजेश जैन के खिलाफ पहले भी शहडोल में विरोध हुआ था।
NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
चंदेरी विधायक | चंदेरी समाचार | Chanderi News | Chanderi MLA | बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी | MP News आईएएस राजेश कुमार जैन