/sootr/media/media_files/2025/07/07/hotels-lodges-dharamshalas-closed-2025-07-07-00-10-05.jpg)
MP News. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद कांग्रेस ने 8 जुलाई को अशोकनगर के हर पुलिस थाने में सामूहिक गिरफ्तारी का ऐलान किया है।
भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि अशोकनगर प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए होटल और गेस्ट हाउस उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसके अलावा, 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इस बीच, अशोकनगर एसडीएम ने एक आदेश जारी कर होटल-लॉज को अधिग्रहित करने की बात कही है। आदेश में कहा गया है कि 8 जुलाई को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की गिरफ्तारी के लिए अशोकनगर आने की खबर है। इसे देखते हुए उनके समर्थकों के बड़ी संख्या में शहर में आने की संभावना है। इसलिए पुलिस ने स्थानीय मैरिज गार्डन, होटल, लॉज और धर्मशालाओं में अगले 3 दिन तक बिना अनुमति किसी को भी कमरा देने से मना किया है।
आदेश के मुताबिक, पुलिस थाना सिटी कोतवाली से प्राप्त पत्र के मुताबिक, इन स्थानों को 6 जुलाई से 9 जुलाई तक अधिग्रहित किया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि अतिरिक्त पुलिस बल को ठहराया जा सके और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। यह आदेश 1867 के सार्वजनिक सराय अधिनियम के तहत लिया गया है। इसके मुताबिक सार्वजनिक सराय और ठहरने की जगहों का नियमन किया जाता है।
पुलिस ने यह भी कहा है कि इन स्थानों का आवंटन बिना अनुमति के नहीं किया जाएगा। किसी भी विशेष परिस्थिति में अनुमति लेने के बाद ही इन स्थानों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बता दें कि इस आदेश को लेकर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी किया गया आदेश संकटकालीन स्थिति में लागू किया जाता है। दूसरी तरफ, कांग्रेस कार्यकर्ता तो खुद पुलिस का सहयोग कर रहे हैं और गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं। 8 जुलाई को कांग्रेस पूरी तरह से अशोकनगर थाने में गिरफ्तारी देगी, यह निर्णय पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं है।
यह था मामला
अशोकनगर जिले के गजराज लोधी ने भाजपा के एक कार्यकर्ता पर मारपीट और मल खिलाने का आरोप लगाया था। 25 जून को जीतू पटवारी ने गजराज लोधी से मुलाकात की थी, जिन्होंने इस मामले की शिकायत की थी। हालांकि, बाद में गजराज लोधी ने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी ने उसे बहकाया था और इसके बाद पुलिस ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
कांग्रेस ने एफआईआर को बताया निराधार
मुकेश नायक ने एफआईआर को निराधार बताते हुए कहा कि गजराज लोधी के कई वीडियो सार्वजनिक हैं, जिनमें वह न्याय की गुहार लगा रहे हैं। नायक ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता होने के कारण पटवारी के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है, जिससे यह साफ हो जाता है कि सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है।
घरों पर लिखा 'कांग्रेस का घर'
नायक ने कहा कि अशोकनगर में 2000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर "कांग्रेस का घर" लिखवा दिया है। साथ ही, जीतू पटवारी और अन्य कांग्रेस नेता 8 जुलाई को अशोकनगर पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे। यह दिखाता है कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और किसी पर निर्भर नहीं है।
याद दिलाई 89 हजार गिरफ्तारियां
मुकेश नायक ने कहा कि कांग्रेस का आंदोलन हमेशा शांतिपूर्ण रहा है। जब वह युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे, तो 89 हजार लोगों की गिरफ्तारी दी गई थी और चार स्टेडियमों को अस्थायी जेल बनाया गया था, लेकिन वहां कोई हिंसा नहीं हुई। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्षी नेताओं, उनके परिवारजनों और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रही है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩