भोपाल. मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ( Former minister Imrati Devi ) के नाम से 48 घंटे में ही कथित तौर पर दूसरा ऑडियो वायरल हो गया है। इस बार भी उन पर कांग्रेस का प्रचार करने का आरोप है। 'द सूत्र' से बातचीत में इमरती देवी ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं बड़े पद पर जाऊं, इसलिए ऐसी हरकतें कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
वायरल ऑडियो में एक महिला और पुरुष की आवाज है। महिला की आवाज को इमरती देवी का बताया जा रहा है। हालांकि 'द सूत्र' ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या है वायरल ऑडियो में...
पुरुष: हम जे के रय थे कि व्यस्त तो नहीं हो।
महिला: नहीं, हम अशोकनगर हैं, बैठे हैं, बताओ।
पुरुष: जरारिया के आवे से भांडेर की स्थिति डाउन हो गई है।
महिला: बीएसपी को कोई वोट नहीं देगा।
पुरुष: वोट कटे तो।
महिला: तुम लिख लो दो-तीन हजार वोट काट पाएगो।
पुरुष: अच्छा, वैसे सब लोग लगे तो हैं, आपको आश्वासन हमने सबको दओ है। हमने कई बरैया जी को करो। सब तैयार हैं और कर भी रहे हैं। भोत से लोग कांग्रेस में आना चाहते हैं। हमने कई अंदर से प्रचार करो कांग्रेस को।
महिला: सई बात है।
पुरुष: हमने कई चाची आदेश करेंगी, तब सदस्यता दिलवाएंगे और प्रवीण पाठक वाले में का है कि सबकी इच्छा है।
महिला: नई तुमाई एक बार मुलाकात करा देंगे।
द सूत्र के सवाल, इमरती देवी के जवाब
सवाल: पहले जब ऑडियो वायरल हुआ था तो आपने एफआईआर कराने की बात कही थी?
इमरती देवी: टीआई मौके पर नहीं थे, हम तो आवेदन दे आए हैं।
सवाल: पहले ऑडियो के बाद आपने क्या किया?
इमरती देवी: डबरा में सब पत्रकार बुलाए थे। सबने कहा कि फेक वीडियो है।
सवाल: आप ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार कर रही हैं और ये ऑडियो वायरल हो रहे हैं?
इमरती देवी: अब हम महाराज को प्रचार न करें का। आपको पता है, आप हमें शुरू से जानते हो। ये झूठे-सांचे वीडियो बना बनाकर डाले रहे हैं। जब से मैं बीजेपी में आई हूं, तब से एक शब्द नहीं बोला मैंने। हमेशा पार्टी की तरफ बोलती हूं।
डबरा में हमने बीजेपी को जिताया
द सूत्र से बातचीत में इमरती देवी ने कहा कि जब से डबरा विधानसभा सीट अस्तित्व में आई, तब से आज तक वहां बीजेपी नहीं जीती थी। हमने ही यहां बीजेपी को जीत दिलाई थी। हम बीजेपी को जिताने के लिए घूम रहे हैं। मैं खुद 84 हजार वोटों से तब जीती थी, जब सभी मेरा चौतरफा विरोध कर रहे थे।
बरैया ने कहा— बड़ा वाला थैंक्यू...
इधर, भिण्ड से कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया ने कहा कि मैंने इमरती देवी के वायरल ऑडियो को सुना नहीं है। कुछ लोगों ने बताया है। बरैया ने इसके लिए इमरती देवी को धन्यवाद देने की बात कही है।
पूर्व मंत्री इमरती देवी का ऑडियो वायरल , पूर्व मंत्री इमरती देवी का ऑडियो वीडियो वायरल पूर्व मंत्री इमरती देवी का वायरल ऑडियो पूर्व मंत्री इमरती देवी का ऑडियो वायरल Audio of former minister Imarti Devi goes viral Audio video of former minister Imarti Devi goes viral Former minister Imrati Devi's viral Audio of former minister Imarti Devi goes viral