मध्य प्रदेश के इंदौर ( Indore ) में वेबसाइट, एप बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने आस्ट्रेलियन नागरिक के साथ 1 करोड़ रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि फरियादी आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया का रहने वाला है। महेंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आस्ट्रेलिया के रहने वाले नागरिक ने वेबसाइट का डोमेन स्वयं खरीदा था। इसके बाद उसने काम करने के लिए पैसे लिए।
साइबर सेल की गिरफ्त में आरोपी
इंदौर साइबर सेल ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने आस्ट्रेलियन नागरिक के साथ एप बनाने के नाम पर करीब 1 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपी के पास से पुलिस ने वेबसाइट की होस्टिंग की ऑनरशिप के दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
होस्टिंग को साइबर सेल ने अपने कब्जे में ले लिया
वेबसाइट की होस्टिंग पहले आस्ट्रेलियन नागरिक ने hostgeek पर ली थी। इसके बाद आरोपी महेंद्र के कहने पर उसने होस्टिंग ट्रांसफर कर दी थी। महेंद्र वेबसाइट पर जो भी काम कर रहा था, उसका सी पेनल आस्ट्रेलियन नागरिक एक्सेस नहीं कर पा रहा था।
आरोपी जो वेबसाइट बना रहा था, उसके जरूरी साक्ष्य नष्ट ना हों, इसके लिए वेबसाइट की होस्टिंग को कोर्ट की अनुमति के बाद साइबर सेल ने अपने कब्जे में ले लिया। शिकायत में आरोप है कि महेंद्र ने वेबसाइट, एपल कंपनी के डिवाइस पर चलाने के लिए डेवलप, वेबसाइट चलाने के लिए होस्टिंग सर्वर भी अपने पास ही रखा हुआ था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें