आयुष्मान योजना : 124 अस्पतालों पर हुई कार्रवाई, भोपाल में सबसे ज्यादा, क्या है वजह?

प्रदेश के 124 अस्पतालों को सरकार ने आयुष्मान योजना से बाहर कर दिया है। केंद्र सरकार की भेजी गई सूची के बाद प्रदेश सरकार ने कार्रवाई की है। ये अस्पताल अब आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान नहीं कर पाएंगे।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
a
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रदेश सरकार अब उन अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है, जो मरीजों से निर्धारित दरों से अधिक शुल्क और आयुष्मान योजना के तहत कम मरीजों का इलाज कर रही हैं। बता दें कि सरकार ने हाल ही में इस योजना से 124 अस्पतालों को बाहर किया है। जिनमें से 50 से अधिक अस्पताल भोपाल में हैं। ये अस्पताल अब आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान नहीं कर पाएंगे।

कोरोना के समय अस्पतालों की बड़ी थी संख्या

कोविड-19 यानि कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई थी। उस समय कई नए अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज करना शुरू किया था। हालांकी बाद में इन अस्प्तालों में मरीजों की संख्या कम होती चली गई। 

महामारी के बाद हो गए थे अस्पताल खाली

लेकिन जैसे ही महामारी का असर कम हुआ, तो अस्प्तालों में मरीजों की संख्या कम होती गई। ऐसे में उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत मरीज लेना भी बंद कर दिया। इसके पीछे का कारण यह था कि पैकेज में मिलने वाला लाभ कम था, जिससे अस्पतालों को उनके मन माफिक मुनाफा नहीं हो रहा था। 

केंद्र सरकार ने भेजी थी 343 अस्पतालों की सूची

केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को ऐसे 343 अस्पतालों की सूची भेजी थी, जिनकी मान्यता सस्पेंड की गई थी। नियमों की माने तो, मान्यता को छह माह से अधिक समय तक निलंबित नहीं रखा जा सकता। इस सूची के आधार पर 124 अस्पतालों को पूर्ण रूप से योजना से बाहर कर दिया गया था। जिनमें से अधिकांश अस्पताल 50 बेड से कम क्षमता वाले हैं, जो नए नियमों के तहत योजना से अयोग्य माने गए।

ये भी पढ़ें...सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाएगी सीएस की कमेटी

ये अस्पताल होंगे योजना का हिस्सा

डिइम्पैनल्मेंट के बाद, अब वही हॉस्पीटल इस योजना का हिस्सा होंगे जो मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। इसके अलावा आयुष्मान योजना का लाभ भी उन्हीं अस्पतालों को मिलेगा जो नियमों का पालन करेंगे और उचित सेवाएं प्रदान करेंगे। ऐसे अस्पताल जो फिर से योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे अपने कार्यों में सुधार करते हुए दोबारा आवेदन में कर सकते हैं। 

कोविड काल में आईं थी कई शिकायतें 

कोविड-19 के समय कई अस्पतालों के खिलाफ काफी शिकायतें आईं थी। जिनमें मरीजों से तय दरों से अधिक शुल्क लिया गया। वहीं कुछ अस्पतालों ने तो मरीजों का इलाज करना ही बंद कर दिया था, क्योंकि मेडिकल पैकेज से उन्हें उतना लाभ नहीं हो रहा था, जितना वह सोच रहे थे। 

ये भी पढ़ें... आयुष्मान योजना में निजी अस्पतालों ने किया फर्जीवाड़ा, 36 करोड़ जुर्माना CHAKRESH

क्या है इस कार्रवाई का उद्देश्य

इस कार्रवाई के पीछे का उद्देश्य योजना की पारदर्शिता और लाभार्थियों को गुणवत्तायुक्त सेवाएं देना है। आयुष्मान भारत योजना मप्र के सीईओ डॉ. योगेश भरसट का कहना है कि यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे योजना के मानकों को बरकरार रखने में काफी मदद मिलेगी। अगर, हॉस्पीटल चाहें तो कमियां दूर कर मरीजों को बेहतर सेवा सुनिश्चित करते हुए फिर से आवेदन कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें


 

भोपाल कोरोना महामारी आयुष्मान योजना मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत योजना आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिला डिइम्पैनल्मेंट मेडिकल पैकेज आयुष्मान योजना अस्पताल