बाबा महाकाल : अब भस्म आरती की ऑनलाइन परमिशन तीन महीने पहले मिल सकेगी, जानिए क्या करना होगा

अब देश दुनिया से उज्जैन आने वाले बाबा महाकाल के भक्त तीन माह पहले ही ऑनलाइन भस्म आरती की बुकिंग करा सकेंगे। अभी ऑनलाइन भस्म आरती की परमिशन की विंडो 15 दिन पहले खुलती है, जो सुबह 8 बजे खुलते ही कुछ ही देर में सभी 400 सीट फुल हो जाती हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
PCI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. बाबा महाकाल ( Baba Mahakal ) की भस्म आरती में शामिल होने वाले देश भर के श्रद्धालुओं के लिए खुश खबरी है। जल्द ही मंदिर समिति ऑनलाइन भस्म आरती परमिशन की प्रक्रिया में बदलाव करने जा रही है। इससे अब देश दुनिया से आने वाले भक्त तीन माह पहले ही ऑनलाइन भस्म आरती की बुकिंग करा सकेंगे। अभी ऑनलाइन भस्म आरती ( online Bhasma Aarti ) की परमिशन की विंडो 15 दिन पहले खुलती है। जो सुबह 8 बजे खुलते ही कुछ ही देर में सभी 400 सीट फुल हो जाती है।

ये खबर भी पढ़िए...EPFO के नियम में बड़ा बदलाव, पैसे निकालने की लिमिट हुई दोगुनी, जानें कितना निकाल सकेंगे

बड़ी संख्या में दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु

महाकाल मंदिर में देश भर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। अधिकतर भक्त अल सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन इसकी बुकिंग 15 दिन पहले ऑनलाइन या फिर एक दिन पहले ऑफ़लाइन करवाना पड़ती है। ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले भक्तों के साथ ये समस्या आती है कि उनकी बुकिंग होने के बाद ही वो उज्जैन आने का प्लान तैयार कर पाते थे। इसमें उन्हें समय कम मिलता था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह ने भस्म आरती की ऑनलाइन प्रक्रिया में बदलाव का निर्णय लेते हुए इसे मई माह से तीन माह पहले खोलने का निर्णय लिया है। बाबा महाकाल के भक्त अब तीन माह पहले ही महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट द्वारा भस्म आरती की बुकिंग करा सकेंगे

ये खबर भी पढ़िए...Lok Sabha Election 2024 : Lok Sabha Election 2024 : नामांकन जमा करने शिवराज पहुंचे रायसेन, स्वागत के लिए बजाए गए ढोल

ये होगी ऑनलाइन भस्म आरती की प्रक्रिया

ऑनलाइन भस्म आरती करने वालो के लिए तीन माह पहले लिंक खुलेगी,जो भी श्रद्धालु आने के लिए फ़ार्म जमा करेगा उसे एक रिफरेंस नंबर अलॉट होगा एक दिन बाद श्रद्धालु के पास कन्फर्मेशन लिंक जायेगी। जिसको फील करके प्रति व्यक्ति 200 रुपए जमा कर अपनी बुकिंग करवा सकेगा। ऑनलाइन के माध्यम से एक दिन में 400 भक्तों के लिए परमिशन दी जा सकेगी।

ये खबर भी पढ़िए...Lok Sabha Election 2024 : Lok Sabha Election 2024 : नामांकन जमा करने शिवराज पहुंचे रायसेन, स्वागत के लिए बजाए गए ढोल

तीन माह में एक व्यक्ति को सिर्फ एक बार परमिशन

कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि तीन माह पहले खुलने में कुछ लोग इसका गलत उपयोग कर बार बार इसे अपने नाम पर ब्लॉक करवा सकते थे। इसके लिए हम इस तरह डिजाइन कर रहे है कि एक आधार एक बार उपयोग होगा इसके बाद अगले तीन माह तक उसे ऑनलाइन भस्म आरती की परमिशन नहीं मिल सकेगी। सॉफ्टवेर खुद उसे पकड़ कर आधार को एक्सेप्ट नहीं करेगा।

ये खबर भी पढ़िए...NEWS UPDATE -दलबदल के बाद वोटिंग के दिन छिंदवाड़ा महापौर का दिल-बदल, नकुलनाथ के लिए कर दी वोट की अपील

Baba Mahakal बाबा महाकाल ऑनलाइन बुकिंग online Bhasma Aarti