/sootr/media/media_files/FsPjGuK9E74q7Dr4g9lw.jpg)
मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham ) में अर्जी लगाने आई महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से हडकंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अर्जी लगाने पहले ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
महाराष्ट्र से अर्जी लगाने आई थी महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र से आई चौहान समाज की 56 वर्षीय महिला की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में अर्जी लगाने पहुंची थी, लेकिन अर्जी लगाने से पहले ही महिला की मौत हो गई। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। इधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी और लू के कारण 7 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा महिला की मौत कैसे हुई।
ये भी पढ़िए...
अब इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार, तीन घंटे में होगा कैशलेस क्लेम सेटल
भीषण गर्मी के कारण बाबा बागेश्वर का दरबार हुआ कैंसिल
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को होने वाली दिव्य दरबार को गर्मी के कारण स्थगित कर दिया है। बता दें कि, जयपुर में बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगने वाला था।