बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री क्यों बोले 'हिंदुओं को जूते मारो'

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह आज भी उस बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा- हमने यह जरूर कहा है कि मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम। हमें मक्का मदीना में नहीं बुलाया जाता।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Dhirendra Shastri
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार उन्होंने बड़ा बयान देते हुए योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बयानों का समर्थन किया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर हम भारतीय आपस में बंट गए तो चीनी हमें मार देंगे, पाकिस्तानी हमें मार देंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महात्मा बनकर नारा दिया है तो हम कहेंगे कि अगर भारतीय आपस में बंट गए तो चीन और पाकिस्तान हमें मार देंगे।

हिंदू मस्जिद में जाएं तो मारो

कुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश न देने के अपने बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह आज भी उस बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा- हमने यह जरूर कहा है कि मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम। हमें मक्का मदीना में नहीं बुलाया जाता। अगर आप इतने उदार हैं तो मक्का मदीना में हमारी दुकान लगा दीजिए। इतने गरीब भारतीय हैं तो क्या हम मजारों के सामने अपनी दुकान लगाएंगे? हमारे यहां जाकर क्या करोगे? व्यापार करने के बाद पेशाब करोगे? थूकोगे? उन्होंने कहा कि- हम आपकी मस्जिदों में नहीं आते, आप हमारे यहां क्यों आओगे? अगर हमारे हिंदू आपकी मस्जिदों में घुस जाएं तो उन्हें जूतों से मारो।

ये खबर भी पढ़ें...

कर लो तैयारी ... महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे शंकराचार्य, जानें क्या बोले

योगी आदित्यनाथ का बयान सही है

योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से उनका बयान गलत है। लेकिन आज के सामाजिक दृष्टिकोण से योगी आदित्यनाथ का बयान सही है। लोगों ने इसे अपने-अपने नजरिए से देखा, लेकिन हमने इसे ऐसे देखा कि अगर हम भारतीय आपस में बंट गए तो चीनी हमें मार देंगे, पाकिस्तानी हमें मार देंगे। विदेशी ताकतें हमें मार देंगी। वहीं पीएम मोदी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि 'भारत के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। अगर हम इसे राजनीतिक बयान कहें तो इस पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है। लेकिन एक भारतीय होने के नाते हमारी टिप्पणी यह ​​है कि हम भारतीय बंटना नहीं चाहते हैं। अगर हम बंटे तो वाकई में बंट जाएंगे।

विधर्मियों को हिंदू पसंद नहीं

बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण और सिलेंडर देने की घोषणा पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि इस देश में बहुत प्रायोजित तरीके से षडयंत्र चल रहा है। जिन विधर्मियों को हिंदू होना पसंद नहीं है, राष्ट्रगान पसंद नहीं है, जो गजवा-ए-हिंद चाहते हैं, वे अपनी संख्या बढ़ा रहे हैं। विधर्मी रोहिंग्याओं को बुलाकर उन्हें भारतीय नागरिक बनाकर अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते हैं। भारतीयों, हमें, आपको जागना होगा और देशद्रोहियों को देश में शरण नहीं देनी होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम Dhirendra Shastri मस्जिद एमपी हिंदी न्यूज