बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham ) के ग्राम गढ़ा में मौजूद चंडी माता (Chandi Mata ) के नाम से मशहूर पहाड़ी पर एक लड़की का अधाजला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले पुजारी जब मंदिर में पूजा करने आए, तब उन्होंने एक युवती का शव जलते हुए देखा था। जिसके बाद पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बमीठा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर हम सभी घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल बॉडी की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। हालांकि मामला कायम करते हुए साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जांच की जाएंगी।
मृतक की नहीं हुई पहचान
पहाड़ी पर मिली मृतक लड़की कौन है और कहां की रहने वाली है, फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है। पुलिस बागेश्वर धाम के आसपास लगे कैमरों को खंगाल रही है। साथ ही यह पता लगाने में लगी है कि महिला कौन है। पुलिस आसपास के थानों से भी पता लगा रही है।
सबसे बड़ा सवाल पहाड़ी पर युवती पहुंची कैसे?
अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि महिला इतनी ऊंची पहाड़ी पर कैसे पहुंची। उसे कौन ले गया और किसने उसके शव को जलाया। इन सभी सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है। पहाड़ी की ऊंचाई 500 मीटर है।
कहां है बागेश्वर धाम?
बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मौजूद है। ये जगह हिंदुओं के फेमस तीर्थ स्थलों में से एक है। बालाजी का ये मंदिर छतरपुर जिले के खजुराहो पन्ना रोड पर मौजूद गंज नाम के छोटे से कस्बे से करीब 35 किमी की दूरी पर है। आप बागेश्वर धाम मंदिर सड़क मार्ग, ट्रेन या हवाई मार्ग की मदद से यहां तक पहुंच सकते हैं। ट्रेन से जाने की इच्छा रखने वालों के लिए बागेश्वर धाम छतरपुर रेलवे स्टेशन या फिर खजुराहो रेलवे स्टेशन से भी पहुंचा जा सकता है। इस रेलवे से धाम तक के लिए आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक