महाकुंभ भगदड़ पर दिए बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दी सफाई, जानें अब क्या बोले

महाकुंभ में हुई घटनाओं पर बयान देने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ में दिए अपने बयान को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया है। बाबा ने दुख जताते हुए कहा कि उनके मंतव्य को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। साथ ही, उन्होंने महाकुंभ को आस्था और विश्वास का केंद्र बताया।  

बता दें कि बागेश्वर धाम में 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह और कैंसर अस्पताल निर्माण की तैयारियां चल रही हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 23 फरवरी को अस्पताल का भूमि पूजन होगा। इस कार्यक्रम में देश की कई प्रमुख हस्तियां शिरकत करेंगी।  

यह खबर भी पढ़ें... पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान-अपने मकसद से भटक रहा 'कुंभ'

'मुझे बहुत दुख है...'

बाबा बागेश्वर ने कहा, मुझे बहुत दुख है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। हृदय में पीड़ा है, लोगों ने उसको जो समझा है मेरा मतलब वो नहीं था। लोगों को मेरा पूरा बयान सुनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था और विश्वास का केंद्र है, न कि राजनीति या किसी प्रकार की विवादस्पद टिप्पणियों का मंच। बाबा ने कहा कि सनातन धर्म राजनीति का अड्डा नहीं है। यह आस्था, भरोसा और संगम का केंद्र है। लोग बिना पूरा बयान सुने ही प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जो कि अनुचित है।  

यह खबर भी पढ़ें... पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर ममता कुलकर्णी का पलटवार, जानें क्या कहा

क्या कहा था बाबा बागेश्वर ने

उन्होंने कहा था कि महाप्रयाग एक पवित्र स्थान है और जो भी गंगा किनारे मृत्यु को प्राप्त करता है, उसे मोक्ष मिलता है। यहां कोई मरा नहीं, बल्कि लोग अपने तय समय से पहले चले गए हैं। मृत्यु तो अटल सत्य है, एक न एक दिन सबको जाना ही है। कोई 20 साल बाद जाएगा, कोई 30 साल बाद, लेकिन यह सुनिश्चित है कि मृत्यु को टाला नहीं जा सकता।

बागेश्वर धाम में महोत्सव की तैयारियां  

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस महोत्सव में सर्व समाज की 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि यह आयोजन 26 फरवरी को होगा, जिसमें 108 आदिवासी समाज की बेटियों सहित अन्य समाजों की बेटियां विवाह करेंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जात-पात की भेदभावपूर्ण परंपराओं को खत्म करना है।  

इस आयोजन के तहत दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर सम्मानपूर्वक विवाह स्थल तक लाया जाएगा, ताकि समाज में समानता और एकता का संदेश दिया जा सके।  

यह खबर भी पढ़ें... महाकुंभ भगदड़ पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- मरने वालों को मौत नहीं, मोक्ष मिला...

कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन कार्यक्रम  

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जानकारी दी कि बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर देशभर से कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। बाबा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।  

इस अस्पताल का निर्माण तीन चरणों में होगा। पहले चरण में तीन वर्षों के भीतर 100 बिस्तरों का सर्व-सुविधायुक्त कैंसर अस्पताल तैयार किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।

FAQ

1. बाबा बागेश्वर ने अपने बयान पर क्या सफाई दी है?  
बाबा ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया और तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।  
2. बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महोत्सव कब होगा? 
बुंदेलखंड महोत्सव 26 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न होगा।  
3. क्या प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे?  
बाबा बागेश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।  


 thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार हिंदुत्व Mahakumbh pm modi धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री न्यूज बाबा बागेश्वर बाबा बागेश्वर का बयान प्रयागराज महाकुंभ 2025