बागेश्वर धाम (Bageshwardham) के पीठाधीश्वर, धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri), को मंगलवार ( 18 फरवरी ) को कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने 'उचक्का' कह दिया। नायक ने आरोप लगाया कि शास्त्री को सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के बारे में कुछ नहीं पता और उनकी कथाएं बचकानी हैं। अब नायक के इस बयान से मध्य प्रदेश की राजनीति (MP Politics) में हलचल मच गई है।
धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा कि शास्त्री जिस तरह की कथाएं सुनाते हैं, वह न तो तार्किक हैं और न ही धार्मिक दृष्टिकोण से सही। उन्होंने इसे बचकाना बताते हुए शास्त्री को बुंदेलखंडी में 'उचक्का' करार दिया। कांग्रेस नेता का यह बयान राजनीति में तकरार को और बढ़ा सकता है।
सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ई-स्कूटी के बाद अब मध्यप्रदेश के छात्रों को मिलेगा लैपटॉप
सीएम का पलटवार
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बयान का परिणाम भुगतना पड़ेगा। वह संतों, सनातन धर्म और हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं। इसके कारण कांग्रेस की स्थिति और खराब होगी।
पीएम मोदी का छतरपुर दौरा
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 23 फरवरी को छतरपुर के गढ़ा में एक कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। कांग्रेस नेताओं से सवाल किया गया कि क्या वे भी बागेश्वर धाम (Bageshwardham) में जाने के लिए तैयार हैं। नायक ने इसे सस्ती राजनीति करार दिया और कहा कि कांग्रेस नेता केवल वोटों के लिए धर्म का सहारा ले रहे हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर ममता कुलकर्णी का पलटवार, जानें क्या कहा
कांग्रेस की आलोचना, महाकुंभ पर विवाद
सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा कि इंडिया अलायंस के नेताओं ने महाकुंभ को 'मृत्युकुंभ' कहकर, अपनी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल के सीएम ममता ने विधानसभा में महाकुंभ को 'मृत्युकुंभ कहकर संबोधित किया गया था, तब से सियासत गरमाई हुई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें